सारा अली खान ने भी PM Care Fund में दिया अपना योगदान कहा एकजुटता ही महामारी के खिलाफ हमारी आशा है

सारा अली खान ने भी PM Care Fund में दिया अपना योगदान कहा एकजुटता ही महामारी के खिलाफ हमारी आशा है
सारा अली खान ने भी PM Care Fund में दिया अपना योगदान कहा एकजुटता ही महामारी के खिलाफ हमारी आशा है

इस वक़्त कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा भारत देश एक जुट हो चूका है हर एक आदमी जितना हो सके PM Care Fund में अपना योगदान कर रहा है, बॉलीवुड ने भी इसमें अपना काफी बड़ा योगदान दिया है, ऐसे में सारा अली खान ने भी PM Care Fund में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, सारा अली खान ने इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर शेयर करी |


सारा अली खान ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा "मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की प्रतिज्ञा लेती हूँ, मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ हमारे देश के लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करें, हर दान गिना जाता है, एकजुटता ही महामारी के खिलाफ हमारी आशा है" |


सारा अली खान द्वारा शेयर की गयी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखती है "अच्छा काम करने का समय है, घरों में ही रहे और जरूरत में पड़े लोगों की मदद करें, आपके द्वारा किया गया योगदान उनकी रक्षा करेगा, मैं आप सभी से अनुरोध करती हूँ, मैं आग्रह करती हूँ की सहयता करें |





 सारा अली खान के आलावा अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन कपिल शर्मा आलिया भट्ट, वरुण धवन, विक्की कौशल जैसे कलाकार भी अपना अपना योगदान कर चुके है | सलमान खान ने 25000 लोगो को खाना खिलाने और अन्य प्रकार से मदद करने की जिम्मेदारी ली है | 


पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 8 लाख 3 हजार लोग ग्रसित हो चुके है और मरने वालों की संख्या 40 हजार तक पहुंचने वाली है | भारत में कोरोना वायरस के 1 हजार तीन सौ केस सामने आ चुके है वही मरने वालो की संख्या 32 तक पहुंच गयी है | 


मनोरंजन और बॉलीवुड की दुनिया की सभी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे हम आपको रोज नई नई अपडेट देते रहेंगे | 



Post a Comment

0 Comments