परेश रावल ने ट्वीट करते हुए सलमान खान की करी तारीफ, सलमान खान को शेरदिल बताया

परेश रावल ने ट्वीट करते हुए सलमान खान की करी तारीफ, सलमान खान को शेरदिल बताया
परेश रावल ने ट्वीट करते हुए सलमान खान की करी तारीफ, सलमान खान को शेरदिल बताया 

सलमान खान सिर्फ फिल्मों में ही हीरो नहीं है वो असल जिंदगी में भी हीरो है, परेश रावल ने भी सलमान खान की तारीफ करी और ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उन्हें शेर दिल बताया | इस वक़्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से गुजर रही है भारत के सभी शहर लॉकडाउन में है, इस समय भारत में गरीब लोगों की काफी बुरी हालत है |


जो लोग अपनी रोज की कमाई पर अपना घर चलाते है वो लॉकडाउन के बाद अब कुछ भी नहीं कमा पा रहे है, लोग भारी मात्रा में शहरों से पलायन करके गाँव की तरफ जा रहे है, जबकि घर से बहार निकलने पर पाबन्दी है, परन्तु गरीब आदमी लॉकडाउन के कारण शहरों में अपना घर नहीं चला पा रहा है तो वो पैदल ही गाँव की तरफ पलायन कर रहे है |


भारत के प्रधानमंत्री ने लोगो से दरख्वास्त करी है की कृपया PM Care Fund में अपना अपना योगदान दे और गरीबों की सहयता करें, ऐसे में सलमान खान ने 25000 लोगों की जिम्मेदारी अपने सर पर ली है और उनको खाना खिलाने से लेकर अन्य प्रकार की चीजों के लिए सलमान खान उनकी मदद करेंगे |




सलमान खान शुरू से ही गरीबों में और चैरिटी में दान करते आये है सलमान खान को इसलिए फिल्मो में ही नहीं असल जिंदगी में भी हीरो कहा जाता है, उनके द्वारा चलाया गया NGO Being Human मैं जितना पैसा आता है वो गरीबों में या और अन्य सहयता केंद्रों में उनको दान कर देते है |


सलमान खान द्वारा लिए गए कदम से जिसमे वो 25000 लोगों की मदद करेंगे उसमे परेश रावल ने उनकी काफी तारीफ करी है, परेश रावल ने सलमान खान को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है की "ऐसे शेर दिल आदमी को मेरा सलाम है" |





खबरों की माने तो सलमान खान ने उन सभी दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट नंबर मांगे है जिसके द्वारा वो डायरेक्ट उनकी सहयता करेंगे | इस समय भारत में कुल 1251 लोग कोरोना वायरस ग्रसित हो चुके है और 32 लोग कोरोना वायरस के कारण मारें जा चुके है | 


मनोरंजन और बॉलीवुड की दुनिया की सभी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे हम आपको रोज नई नई अपडेट देते रहेंगे | 



Post a Comment

0 Comments