ट्रैन में सफर के दौरान रवीना टंडन ने करि सीट की साफ़ सफाई, कहा जब जरूरत हो तभी करे सफर

ट्रैन में सफर के दौरान रवीना टंडन ने करि सीट की साफ़ सफाई, कहा जब जरूरत हो तभी करे सफर
ट्रैन में सफर के दौरान रवीना टंडन ने करि सीट की साफ़ सफाई, कहा जब जरूरत हो तभी करे सफर 

कोरोना वायरस के प्रकोप से इस वक़्त कोई देश बच नहीं पाया है, भारत सरकार ने भी लोगो को घर में ही रहने का आदेश दिया है | WHO ने लोगो को साफ़ सफाई के प्रति जगरुक रहने की सलाह दी है, ऐसे में रवीना टंडन की ट्रैन की सीट को साफ़ करते हुए वीडियो वायरल हो रही है | कोविड-19 के लगातार केस बढ़ते ही जा रहे है इसके चलते काफी देश लॉकडाउन भी हो चुके है |



इस वक़्त भारत सरकार ने लोगो को घर में रहने का आदेश दिए है अगर कोई जरूरी काम है तो तभी घर से बहार निकलने के लिए सलाह दी है, रवीना टंडन का इसी बिच एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे वो ट्रैन में सफर करने के दौरान ट्रैन के सीट की साफ़ सफाई करते हुए नजर आ रही है | 

रवीना टंडन ने अपनी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "ट्रैन के चलने से पहले केबिन को गीले कपडे और सेनिटइज़ार से इसे कीटाणुहीन कर रही हु, ताकि हम सभी आरामदेह हो सके, सॉरी से बेहतर सुरक्षा है, जरूरत होने पर ही यात्रा करे और एहतियात और सुरक्षा बरते" रवीना टंडन यात्रा के दौरान काफी सुरक्षा का ध्यान दे रही है और लोगो को भी साफ़ सफाई को लेकर जागरूक कर रही है | 



रवीना टंडन का ये ट्रैन वाल वीडियो काफी  ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग रवीना की काफी सरहाना कर रहे है, भारत में 250 से भी ज्यादा लोग कोरोना के चपेट में आ चुके है इससे टोटल 2 लाख 76 हजार लोग परभावित हो चुके है और मरने वालो को संख्या 11,500 तक पहुंचने वाली है | 

जितना ज्यादा हो सके रखें इस वक़्त लोगो से दुरी बनाये रखें अच्छी खबर ये है की 92 हजार के करीबन लोग इससे कवर हो चुके है | 

मनोरंजन और बॉलीवुड से जुडी सभी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे हम आपको अपडेट देते रहेंगे 



संबंधित खबरे भी पढ़ें 


Post a Comment

0 Comments