ऋषि कपूर और इरफ़ान खान के जाने पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन , एक बड़ी हस्ती की मौत बनाम एक छोटी की मृत्यु.... |
इस महामारी के बीच बॉलीवुड ने अपने दो बड़े दिग्गज कलाकारों को खो दिया, जिनकी जगह की पूर्ति करना असमंभव है। इरफ़ान खान और ऋषि कपूर की मृत्यु से बॉलीवुड के साथ साथ पूरा हिंदुस्तान सदमे में है। दोनों कलाकारों की गिनती सर्वश्रेष्ट कलाकारों में की जाती थी | दोनों ने अपनी कला से लोगों को अपना दीवाना बना रखा था जिसके कारण उनके जाने के बाद सभी लोगों ने उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट किया।
ऋषि कपूर 67 साल इरफ़ान खान 53 साल की आयु में हम सब को अलविदा कह गए | दोनों ही कलाकारों की मृत्यु पर अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए शोक जताया था | ऋषि कपूर की मृत्यु की खबर सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ही ट्विटर पर दी थी | अब ऐसा ही एक ट्वीट अमिताभ बच्चन ने इरफ़ान खान और ऋषि कपूर को लेकर किया है जो खूब वायरल हो रहा है |
हाल में किये गए ट्वीट में अमिताभ बच्चन दोनों ही दिग्गज कलाकारों की मृत्यु पर दुख जाता रहे है, ट्वीट करते हुए बिग बी ने लिखा "एक बड़ी हस्ती की मौत बनाम एक छोटी की मृत्यु बाद का दुख पूर्व की तुलना में अधिक तीव्र क्यों? क्योंकि आप उत्तरार्द्ध में अवसर की हानि के लिए विलाप करते हैं अवास्तविक संभावनाएं" | इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने दोनों की एक साथ तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है |
T 3518 - The death of an elder celebrity vs death of a younger .. the grief of the latter more intense than that of the former .. why ..?— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2020
Because you lament the loss of opportunity in the latter .. the
unrealised possibilities pic.twitter.com/IoaJxeYOiQ
अल विदा https://t.co/FVsjdn8l2M— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2020
इन दोनों बड़े कलाकार की मृत्यु पर पूरा बॉलीवुड सदमे में है | इस लॉकडाउन के कारण कोई भी उनके अंतिम दर्शन ना कर सका | इरफ़ान खान की मृत्यु 29 अप्रैल को हुई थी और अगले ही दिन 30 अप्रैल को ऋषि कपूर की मृत्यु हुई थी | ये दोनों कलाकार हमेशा हमेशा के लिए हम सब के दिलो में जिन्दा रहेंगे |
0 Comments