कोरोना वायरस से लड़ने के हिंदुस्तानी भाऊ खाना और मास्क बाट कर रहे है गरीब लोगों की साहयता

hindustani bhau as vikas fathak कोरोना वायरस से लड़ने के हिंदुस्तानी भाऊ खाना और मास्क बाट कर रहे है गरीब लोगों की साहयता
कोरोना वायरस से लड़ने के हिंदुस्तानी भाऊ खाना और मास्क बाट कर रहे है गरीब लोगों की साहयता 

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, भारत में इसके कारण 21 दिनों का लॉकडाउन रखा गया है अब इस लॉकडाउन के कारण गरीब और दिहाड़ी मजदुर अपनी रोजी रोटी का गुजारा नहीं कर पा रहे, हिंदुस्तानी भाऊ ऐसे समय में गरीब लोगों को मास्क और खाना बाट रहें है | बिग्ग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके विकास फाटक अक्षर गरीबो की मददत करते रहते है |




हिंदुस्तानी भाऊ यानिकि विकास फाटक ने गरीबो में मास्क और खाना बाटने की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करी है जिनको काफी ज्यादा वायरल किया जा रहा है | उनके द्वारा उठाये गए इस कदम की काफी ज्यादा सरहाना की जा रही है, लोग उनको खूब कमेंट कर रहे है और उनकी काफी तारीफे कर रहे है | 


"चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोडूसर करीम मोरानी की बेटी को हुआ कोरोना वायरस







A post shared by Vikas Fhatak (@hindustanibhau) on


विकास फाटक बिग्ग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके है और ये अक्षर सोशल मीडिया पर चर्चित रहते है हिंदुस्तानी भाऊ सोशल मीडिया पर स्टार है उनकी अक्षर कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है | उन्होंने गरीबों में खाना और मास्क बाटते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर को शेयर किया है कैप्शन में उन्होंने लिखा है "एक छोटी सी मददत जरुरतमंदो के लिए बस दुआ में याद रखना" |





इसे पहले बॉलीवुड और मनोरंजन की दुनिया के अलग अलग कलाकारों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया | उन्होंने PM Care Fund के अलावा अन्य प्रकार से गरीबों की सहयता करी | इस लॉकडाउन के कारण गरीब और दिहाड़ी मजदुर घर पर बैठने को विवश है और उनकी कोई कमाई नहीं हो पा रही है जिसके चलते वो अपने परिवार का पेट नहीं भर पा रहे है, ऐसे में कई कलाकरों मदद के लिए आगे आये है |

Post a Comment

0 Comments