कनिका कपूर के पांचवे टेस्ट के बाद छठा टेस्ट भी आया नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

singer kanika kapoor latest news कनिका कपूर के पांचवे टेस्ट के बाद छठा टेस्ट भी आया नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
कनिका कपूर के पांचवे टेस्ट के बाद छठा टेस्ट भी आया नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

कुछ समय पहले बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका कनिका कपूर को कोरोना वायरस हुआ था जिसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती किया गए था, उनके उसके बाद से काफी टेस्ट किये गए लगातार 4 टेस्ट उनके पॉजिटिव पाए गए परन्तु उनका पांचवा टेस्ट नेगेटिव आया था और छठा टेस्ट भी नेगेटिव आने के बाद उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा है |



कनिका कपूर का छठा कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव पाया गया 

संजय गांधी के प्रोफेसर आर.के धीमान ने बताया की उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, परन्तु उन्हें घर भेजने से पहले हम उनका एक टेस्ट और लेंगे | 

कनिका कपूर जब विदेश से भारत लौटी थी तो उसके बाद उन्होंने काफी सारी पार्टी को अटेंड किया था जबकि उनका स्वास्थ ठीक नहीं था उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन करने के बदले वो पार्टी अटेंड करती रही जबकि कोरोना वायरस की चेतवानी पुरे देश को दे दी गयी थी और सभी को सोशल डिस्टन्सिंग रखने के लिए कहा गया था | 



कनिका कपूर पे दूसरे की जिंदगी को खतरे में डालने और नियम का उलंघन करने के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा चूका है और अब उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली है, कनिका कपूर की हरकतों पर लोग उनको काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे है | अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनकी समस्या खत्म नहीं होने वाली है उनकी लापरवाही के कारण काफी लोगो की जिंदगी संकट में पड़ गयी है |

कोरोना वायरस से लड़ने के हिंदुस्तानी भाऊ खाना और मास्क बाट कर रहे है गरीब लोगों की सहयता 




कनिका कपूर के ऊपर आईपीसी की धरा 188, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, बता दे की यह केस लखनऊ के चिकित्सा अधिकारी द्वारा दर्ज की गई है, लंदन से वो 9 मार्च को भारत लौटी थी उस वक़्त तक कोरोना वायरस का कहर काफी ज्यादा फ़ैल चूका था, लोगों को एकत्रित होने से मना किया था उसके बावजूद वो पार्टी करती रही | 

"चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोडूसर करीम मोरानी की बेटी को हुआ कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 4500 लोग संक्रमित हो चुके है और मरने वालों की संख्या 150 तक पहुंचने वाली है, इस वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है, अमेरिका के लोग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में आये है | अमेरिका में साढ़े तीन लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके है और मरने वालों की संख्या 10 हजार पहुंच चुकी है | 

Post a Comment

0 Comments