सलमान खान ने कहा जो डर गया समझो बच गया और इस डर ने बहुत लोगों को बचाया है

सलमान खान ने कहा जो डर गया समझो बच गया और इस डर ने बहुत लोगों को बचाया है
सलमान खान ने कहा जो डर गया समझो बच गया और इस डर ने बहुत लोगों को बचाया है 

कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है, पूरी दुनिया इस वक़्त इस वायरस से लड़ने में लगी है | भारत भी इस वक़्त पूरी तरह से लॉकडाउन है | ऐसे में सभी अपने अपने परिवार के साथ वक़्त बिता रहे है | 


ऐसे में सलमान खान का अपने भतीजे निर्वान खान के साथ एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमे वो कह रहे है की जो डर गया समझो वो बच गया | यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है |



सलमान खान 3 हफ्तों से अपने परिवार से नहीं मिले है 


बॉलीवुड के कई सारे कलाकार अपनी वीडियो और फोटो के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे है, इस वक़्त बॉलीवुड इंडस्ट्री भी बंद है ना कोई फिल्म बन रही है ना कोई रिलीज़ हो रही है | सभी काम रुक चुके है और सभी अपने अपने परिवारों के साथ समय बिता रहे है |


कनिका कपूर के पांचवे टेस्ट के बाद छठा टेस्ट भी आया नेगेटिव


सलमान खान ने अभी कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उनके साथ उनके भतीजे निर्वान खान भी नजर आ रहें है | वीडियो में सलमान खान कहते है की वो अपने परिवार से 3 हफ्तों से नहीं मिले और यही बात उनके भांजे निर्वान खान ने वीडियो के जरिये बताई, वो कहते है की वो 3 हफ्तों से अपने पिता यानिकि सोहेल खान से नहीं मिले है |


कोरोना वायरस से लड़ने के हिंदुस्तानी भाऊ खाना और मास्क बाट कर रहे है गरीब लोगों की साहयता 


सलमान खान वीडियो में कहते है "हम यहां कुछ दिनों के लिए आये है, हम यही पर ही है और डर गए है अपने वो डॉयलाग तो सुना होगा जो डर गया समझो मर गया परन्तु ये डॉयलाग इस समय लागु नहीं होता है, हम डर गए है और बहादुरी के साथ कहते है हम डर गए है,जो डर गया समझो बच गया ज्यादा बहादुरी ना दिखाएं | इस डर ने बहुत लोगों को बचाया है" |







A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on


सलमना खान का यह वीडियो काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया इस वीडियो पर कमेंट के द्वारा दे रहें है | बता दे की सलमान खान ने हाल ही मैं PM Care Fund में अपना योगदान दिया है और उन्होंने उसके साथ ही 25000 लोगों को खाना खिलाने से लेकर अन्य प्रकार से मदद करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है | 

Post a Comment

0 Comments