बिना किसी को खबर दिए आमिर खान ने भी PM Care Fund और CM रिलीफ फंड में दिया अपना योगदान

aamir khan latest bollywood news pm care fund बिना किसी को खबर दिए आमिर खान ने भी PM Care Fund और CM रिलीफ फंड में दिया अपना योगदान
बिना किसी को खबर दिए आमिर खान ने भी PM Care Fund और CM रिलीफ फंड में दिया अपना योगदान 

कोरोना वायरस इस वक़्त हर देश में अपनी पकड़ बना चूका है, भारत भी इसके संक्रमण से बच नहीं पाया है | कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फिल्म इंडस्ट्री भी आगे आई और इस वायरस से लड़ने के लिए PM Care Fund और CM रिलीफ फंड में अपना अपना योगदान दे रही है | आमिर खान ने भी किसी को जानकारी दिए बिना PM Care Fund और CM रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया है | 

सलमान खान ने किया अपना वादा पूरा 16000 दिहाड़ी मजदूरों के खातों में पंहुचा चुके है पैसे







A post shared by Amir Khan Türkiye 🇹🇷 (@amirkhan_trky) on


आमिर खान ने भी दिया डोनेशन 


इस बात का खुलासा हिंदुस्तान टाइम ने किया है सूत्रों से बताया गया की आमिर ने भी अपना योगदान दिया है और पीएम फंड में और सीएम फंड में अपना डोनेशन दिया | आमिर खान ने NGO और फिल्म वर्कर एसोसिएशन में भी अपना योगदान दिया है | वही बताया ये भी जा रहा है की उनकी आने वाली फिल्म "लाल सिंह चड्डा" में काम कर रहे डेली वेजिस वर्कर की भी वो साहयता करेंगे | 

क्या सच-मुच हो चूका है असीम और हिमांशी खुर्राना का ब्रेकअप ?

आमिर खान ने इस बात की जानकारी तो अभी किसी को नहीं दी है | परन्तु ये खबर सूत्रों के द्वारा बताई गयी है | इनसे पहले शाहरुख़ खान ने भी पीएम केयर्स फंड में और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री रिलीफ फंड अपना योगदान दिया है और वो 7 अलग अलग प्रकार से भी मदद करेंगे | वही अक्षय कुमार भी 25 करोड़ की राशि को दान कर चुके है | बात की जाए सलमान खान की तो वो भी 25000 गरीब लोगों की साहयता कर रहे है | 
भारत में कोरोना वायरस के केस 5000 से भी ज्यादा हो चुके है वही मरने वालों की संख्या 150 को पार कर चुकी है | बताया जा रहा है की 21 दिन के इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जायगा क्युकी इसके केस काफी तेजी से सामने आ रहें है | दुनिया भर में 14 लाख से भी ज्यादा केस कोरोना वायरस के पाए जा चुके है और मरने वालों की गिनती 83 हजार हो चुकी है | 

Post a Comment

0 Comments