कोरोना कमांडोज़ के लिए भावुक हुई सपना चौधरी, शाम के समय ताली बजाते वक़्त इमोशनल हुई

कोरोना कमांडोज़ के लिए भावुक हुई सपना चौधरी, शाम के समय ताली बजाते वक़्त इमोशनल हुई
कोरोना कमांडोज़ के लिए भावुक हुई सपना चौधरी, शाम के समय ताली बजाते वक़्त इमोशनल हुई 

22 मार्च को भारत सरकार ने जनता द्वारा जनता कर्फ्यू लगाया था जो काफी कामियाब रहा, शाम के 5 बजते ही लोगो के अलावा सभी फ़िल्मी सितारे अपनी अपनी बालकनी और छतो से तालिया और थालियां बजा कर उन लोग क सपोर्ट कर रहे थे जो इस वक़्त अपनी जान जोखिम में रख कर भी हमारे लिए काम है और हमारी जिंदगियों को बचा रहे है | इसी दौरान सपना चौधरी का एक इमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है |


शाम 5 बजते ही भारत का हर एक नागरिक अपनी छत और बालकनी में आकर तालियां और थालियां बजा रहा था, ऐसे में सपना चौधरी भी अपनी बालकनी में आकर कोरोना कमांडोज को सपोर्ट करने के लिए तालियां बजाने लगी और उसी वक़्त वो भावुक होकर रोने लगी |


वीडियो में वो उनकी सोसाइटी के लोग अपनी बालकनी में आकर शंक, तालियां और थालियां बजा रहे है लोगो में एकता देख कर सपना चौधरी भावुक हो गयी, लोगो ने इस नियम का पालन करते हुए जनता कर्फ्यू को सफल बनाया, सपना चौधरी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है इनके इस वीडियो को बहुत सपोर्ट किया जा रहा है, इनका यह वीडियो काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |




सपना चौधरी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "बुरे समय में भी कुछ अच्छाई होती है, इंडिया गर्व है हमे एकता और अखंडता पर" | कोरोना वायरस के कहर को बढ़ता हुआ देख भारत सरकार ने जनता द्वारा खुद पर लगाए गए कर्फ्यू का ऐलान किया था जिसको लोगो ने मिलकर सफल बनाया | 


दिल्ली जैसे अन्य राज्यों में धारा 144 लगा दी गयी है और शहर लॉकडाउन कर दिए गए है, WHO ने भी सावधानी बरतने के लिए कहा है, बता दे की WHO ने इसको महामारी घोसित कर दिया है, लोगो को सोशल डिस्टेंस में रहने की सलाह दी है और घर से बहार ना निकलने को कहा गया है ताकि इस वायरस का असर कम किया जा सके | 


मनोरंजन और बॉलीवुड से जुडी सभी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे हम आपको अपडेट देते रहेंगे 


संबंधित खबरे भी पढ़ें 



Post a Comment

0 Comments