5 ऐसे तरीके जिसे आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते है 2019

5 ऐसे तरीके जिसे आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते है 2019

अगर हम बात करे तो स्टूडेंट की स्टूडेंट के पास इतना टाइम नहीं होता की वह इधर-उधर जाके पैसे कमा सके दिन 40-50% कॉलेज और स्कूल में ही निकल जाता है स्कूल या कॉलेज से आने के बाद जो आपके पास एक्स्ट्रा काम होते है या करते है आपका सारा टाइम वही निकल जाता है आज हम आपको बात्येंगे की सिर्फ दिन का 1-2 गंटे काम करके पैसे कमा सकते है 


पहले आप्शन पर हमारे पास आया जाता है ऑनलाइन सेल्लिंग का काम ऑनलाइन सेल्लिंग का मतलब ऑनलाइन सामान को बेज सकते है आप ऑनलाइन कुछ भी बेज सकते है किसी भी वेबसाइट के जरिये जैसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, वूप्ल्र और मीशो जैसे कई सारी वेबसाइट या अप्प से पैसे कमा सकते है 

आप सभी पर जाकर सेलर्स अकाउंट बनाये सेलर्स अकाउंट मतलब आप ऑनलाइन सेल कर सकते है सेलर अकाउंट बनाना सभी पर फ्री रहता है लोगो कहते है ऑनलाइन सामान सस्ता बिकता है पर एसा कुछ नहीं है ऑनलाइन कुछ भी सस्ता नहीं आता कुछ एसी चेज्जो को सस्ती कर देते है जो लोगो को ज्यादा पता होता है फ़ोन करीदना हो सकता है 

फ़ोन आपको ऑनलाइन सस्ते मिल जाए अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स वगरह करिदेंगे तो वहा पर ऑनलाइन बहुत मेहंगा मिलता है ऑफलाइन मार्किट में सस्ता मिल जाता है तो यह साड़ी स्ट्रेटेजीज होती है 

आपको प्रोफिट्स उसी हिसाब से चुन लेना है जिस हिसाब से आपको प्रॉफिट मिल सके यह तरीके में आपको इसलिए बता रहा आज कल समय में लोग ऑनलाइन सामान बहुत खरीद रहे है यह बहुत ज्यादा वास्टली फ़ैल चूका है इसमें आपके लिए अच्छे मोके हो सकते है 

दुसरे आप्शन पर आ जाता है द्रोप्शिप्पिंग कंसेप्ट अब आपसे बहुत से लोगो सोच रहे होंगे की हमें इन सब झंजठो में नहीं पड़ना हमें बहार से नहीं लाना सामान हमें कुछ स्टॉक नहीं रखना 

अपने घर पर तो हम क्या करे उन लोगो के लिए आ जाता है द्रोप्शिप्पिंग कंसेप्ट घर में हम कोई सामान नहीं रखते अप्प डायरेक्ट कंपनी की मार्केटिंग करते है मार्केटिंग करके आप कंपनी के प्रोडक्ट जीतने भी सेल करवाते है 

उसमे आपको प्रॉफिट होता है हम आपको कामिसन नहीं बोल रहे है प्रॉफिट होता है मानलो एक प्रोडक्ट 100 रुपय में बेच रही है आपको अब आपकी मर्ज़ी है 100 रुपय को 150 में बेचो 200 बेचो या जीतने में भी यह बिलकुल एसा ही है अगर आप रेट सही रखते है तो तभी लोग आपका सामान खरीदते है तो आप द्रोप्पिंग में काम कर सकते हो 

तीसरा आप्शन आता है ऑनलाइन गेम्स एंड अप्प्सवो आपको एंड्राइड प्ले स्टोर पर मिल जायेगी अब हम यह नहीं कह रहे है की इस आप्शन से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है पर आप इतना पैसा कमा सकते हो की आप अपने घर का गुजार निकल सको आप कम से कम 5000-10000 तक आराम से कमा सकते हो 

चौथा आप्शन हमारे पास आ जाता है ऑनलाइन एअर्निंग वेबसाइट के बारे में जैसे हमारे पास आप्शन आ जाता है फाइवर, उप्वोर्क इस तरीके की वेबसाइट है या कुछ इसी वेबसाइट है 

जिसमे लोग अपना काम को पोस्ट करते है अगर वो काम आपको आत है तो आप लोगो का काम करवाके पैसा कमा सकते है तो एसी वेबसाइट में आपको बहुत साड़ी मिल जायेगी इन वेबसाइट पर आप प्रोफाइल बनाकर अगर आपके पास कोई अच्छी स्किल्स है तो आप अच्छा खाशा पैसा कमा सकते है 

पाचवा आप्शन है एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब हो गया आप जो है कम्पनीज के प्रोडक्ट को सेल करवाते है पर यह पर आपको प्रॉफिट नहीं मिलता आपको कमिसन मिलता है 

तो बहुत साड़ी इ-कॉमर्स वेबसाइट हो गयी जैसे अमेज़न, और फ्लिप्कार्ट आप इन वेबसाइट का मेम्बर बनके इनके प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है अगर आपके लिंक लोग इनके वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को खरीदते है तो आपको कमिसन मिलता है यह भी काफी अच्छा तरीका है आपको इसमें ज्यादा काम नहीं करना पड़ता है और आप पैसे भी कमा सकते है  

Post a Comment

0 Comments