Bear Grylls Biography In Hindi Narendra Modi On Man Vs Wild

बेअर्स ग्रिल्ल्स से हमें सिखने के लिए एक चीज़ मिलती है मै वह खेल नहीं खेलता जिससे जितना फिक्स हो, क्युकी जीतने का असली मजा तभी है, जब हारने का रिस्क हो बेअर्स ग्रिल्ल्स का पूरा नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्ल्स है उनका जन्म 7 जून 1974 उनका जन्म दोनागदी, यूनाइटेड किंगडम हुआ था उनके पिता का नाम माइकल ग्रिल्ल्स है और उनके पिता एक पोलिटिकल लीडर है और उनकी माता का नाम सरह ग्रिल्ल्स है और उनकी फॅमिली भी पॉलिटिक्स से जुडी हुई है और उनकी बड़ी बहन का नाम लारा फेसत्त वह एक टेनिस प्लेयर है
Bear Grylls Biography In Hindi Narendra Modi On Man Vs Wild
Bear Grylls Biography
और उन्होंने ही अपने भाई का बेअर्स रखा था जब वह सिर्फ एक हफ्ते के थे 4 साल की उम्र तक ही वह दोनाघदी में ही रह थे और उसके बाद उनकी फॅमिली बैंब्रिद्गे में ही रहे बचपन से ही बेअर्स को एडवेंचर करना बहुत पसंद था और उनके पिता भी नेचर को एक्स्प्लोर करने में बहुत इंटरेस्ट रहते थे इसलिए वह जंगलो में जाकर घंटो तक रहा करते थे अपनी फॅमिली को एडवेंचर करते देख उन्हें भी एडवेंचर करने में बहुत मज़ा आ रहा था और वह अपने पिता के साथ रॉयल बोट के मेम्बर भी थे 

बेअर्स की स्कूलिंग लुद्ग्रोवे स्कूल से हुई और वह पढाई में भी काफी अच्छे भी थे वह स्काई ड्राइविंग को लेकर हमेशा पेसिनेट थे वह जब टीनेजर थे तब उन्होंने स्काई ड्राइविंग करना सिखा और उचाई से छलांग लगाने का भी सपना पूरा करा स्कूल की शरुवात की दिनों में बच्चे उन्हें काफी ज्यादा बुली करते थे यह मानना हमारे लिए मुस्किल है क्युकी आज बेअर्स रफ एंड टफ सिचुएशन में रहे है उन्होंने स्कूल में ही फैसला ले लिया था की वह अपने सभी फियर्स पर कण्ट्रोल रखेंगे इसलिए उन्होंने कराटे भी सिखा और उसमे में भी उन्होंने ब्लैक बेल्ट भी जीता 
Bear Grylls Biography In Hindi Narendra Modi On Man Vs Wild
Bear Grylls Biography

कराटे सिखने के बाद भी उन बच्चो ने उन्हें बुली करना भी बंद कर दिया था स्कूलिंग करने के बाद उन्होंने ईटन कॉलेज से ग्रेजुएट भी पूरा किया पर उनका मन कॉलेज में पढाई में कम और रिस्क लेने में ज्यादा लगा रहता था इसलिए उन्होंने वहा माउंट ट्रेनिंग स्टार्ट किया और अपने जैसे लोगो को इक्कठा किया और वह इंडिया आये उन्होंने इंडिया में सिक्किम और वेस्ट बगल में हाईकिंग करी और वह इंडिया आर्मी से भी बहुत इंस्पायर्ड हुए और उसे जॉइन भी करना चाहते थे पर इंडियन सिटीजन्स न होने से वह अपनी विश पूरी नहीं कर पाए 

पर फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और ब्रिटेन की ख़ुफ़िया एजेंसी को जोइन का फैसला किया लेकिन M-Y 5 को जोइन करने के लिए स्पेनिश और जर्मन भाषा आणि चाहिये थी इन्होंने यूनिवर्सिटी वेस्टर्न इंग्लैंड से यह कोर्स किया और आर्मी के डिफिकल्ट लेवल पार करके उनका आर्मी में सिलेक्शन हो गया और उसके बाद अपनी यूनिक सर्वाइवल स्किल्स और जबाज़ी के वजह से पोपुलर होना सुरु हो गए 1996 में उन्हें ब्रिटिश आर्मी छोड़नी पड़ी उनकी रिस्क लेने की आदत के वजह से वह अपनी जान गवाह बैठे 

ज़माबिया मिशन के दौरान फ्री फल पैरा शूटिंग करते हुए उन्होंने 4900 किलो मीटर से छलांग लगायी और उनके पैरासूट ने ढंग से काम नहीं किया जिस वजह से वह डायरेक्ट पेड़ो पर जाकर गिरे जिसे वह वही घायल हो गए और उनकी रीड की हड्डी भी तीन जगहों से टूट गयी डॉक्टर्स का कहना था की अब वह कभी चल नहीं पाएंगे लेकिन इसके बाद उन्होंने ने सोचा की वह ऐसे नहीं रहेंगे वह अपने बच्चपन के सपने को पूरा जरुर करेंगे और उन्होंने माउंट एवेरस्ट की फोटो अपने रूम में लगा दी 

Bear Grylls Biography In Hindi Narendra Modi On Man Vs Wild
Bear Grylls Biography On Man Vs Wild
कही महीने और कोसिसो के बाद वह बिलकुल ठीक हो गए और एक्सीडेंट के ठीक 18 महीने बाद 16 मई 1998 को माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ कर यंगेस्ट ब्रिटेश का भी रिकॉर्ड कायम पूरा किया और उनका मानना था की ज़िंदगी में रिस्क लेने से कभी न डरे या तो जित मिलेगी और हार भी गए तो सिख मिलेगी पर इसके बाद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसके वह हक़ दार थे इसके बाद डिस्कवरी चैनल से उनके लिए Man Vs Wild का उन्हें ऑफर आया 

जिसमे उन्होंने हेलीकाप्टर से खुदना पैरा गलायिडिंग करना और दिहाद्रेसन से बचना और जंगले में बचने के लिए कूद का यूरिन पि जाना जिंदा रहने के लिए साप और कीड़े खाना और हठी के गोबर से पानी पि जाने जैसे कारनामे किये उनका मानना है एसी सिचुएशन हर किसी की लाइफ में आ सकती है पर उस टाइम हमें यह सब करना अच नहीं लगेगा पर यह सब करके हमारी जान बच सकती है और इसी शो से वह लोगो को सर्वाइवल करना सिखाते है


Bear Grylls Biography In Hindi Narendra Modi On Man Vs Wild
Bear Grylls Biography In Hindi

बेअर्स ग्रिल्ल्स इस वजह से भी कण्ट्रोवरसी में भी आये हुए है की वह Man Vs Wild की शूटिंग के दोरान होटल में स्टे करते है जो भी वह करते है वह सब स्क्रिप्टेड होता है और टीम मेम्बर उनकी जंगले में सर्वाइव करने में मदद करते है इस सब की वजह से 2012 उन्हें वो शो छोड़ना पड़ा लेकिन डिस्कवरी चैनल के लिए वह इसके बाद भी अलग अलग तरीको से काम करते रहे


 और Man Vs Wild के बाद उन्होंने 2014 में रनिंग वाइल्ड विथ बेअर्स ग्रिल्ल्स से वापसी की उनके इस शो US के प्रेसिडेंट मिस्टर बराक ओबामा भी आ चुके है वह चैरिटी के लिए भी बहुत काम करते है उन्होंने UK के बच्चो के लिए भी काफी काम किया साथी वह गरीब बच्चो की नही काफी मदद करते है उन्होंने इसके अलावा भी लांगेस्ट इनडोर फ्री फॉल का भी रिकॉर्ड बनाया और हाली में हम उनके शो में नरेन्द्र मोदी जी को भी देख जूके है 

Post a Comment

0 Comments