Top 10 Shocking Facts About Mahendra Singh Dhoni

# Top 1


महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शानदार काररीएर का आखाज बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में करा था अपने उस पहले ही मैच में धोनी रन आउट हो गए थे अपने पहले 3 मैच खेलने के बाद ही धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन्स से शानदार पारी खेली

यह उनकी पहली ODI सेंचुरी भी थी और इस सेंचुरी को लगाने के साथ ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया दिया था किसी भी खिलाडी की पहली सेंचुरी पर 148 रन्स उस वक़्त तक का हाईएस्ट स्कोर था और उनके अलावा किसी भी खिलाडी ने अपनी पहली पारी में इतने रन्स नहीं बनाये थे

# Top 2

धोनी एक्लोते इंडियन कप्तान रहे है जिन्होंने इंडिया को ICC के टूर्नामेंट में जीत दिलवाई उनकी कैप्टनसी में इंडिया ने T 20 वर्ल्ड कप ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्राफी को अपने नाम करा लीग विक्टोरिस की बात की जाए

तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग को 3 बार आईपीएल और 2 बार चैंपियन लीग्स जिताई है उनकी कप्तानसी का सफ़र सुरु हुआ था सचिन तेंदुलकर की वजह से सचिन तेंदुलकर और मस धोनी की फली मुलाकात तब हुई थी

जब तेंदुलकर और धोनी दोनों ही दिलीप ट्राफी का मैच खेलने वाले थे उस वक़्त धोनी टीम के 12th मेन थे और वह ब्रेक के बाद सचिन के पास पानी ले गए थे इसके बाद से दोनों ने आगे चल कर एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जहा पर धोनी ने सचिन को कई बार इम्प्रेस किया

# Top 3

कई बार इसा भी हुआ सचिन ने टीम के लिए डिस्कशन किया हो और धोनी ने उसमे में सलाह दी हो फिर चाहे वो सचिन के डिस्कशन के अगेंस्ट ही क्यों न हो सचिन को धोनी की यही डिस्कशन क्वालिटी बहुत पसंद आई थी

इसके अलावा धोनी का काम नेचर और सभी खिलाडियों से अच्छी केमिस्ट्री भी सचिन को काफी इम्प्रेस करती थी इन्ही कारणों की वजह से 2007 में सचिन ने कप्तानसी में धोनी का नाम लिया

धोनी का दिमाग किस तरह से काम करता है सिर्फ वही ही जानते है क्युकी जो लोग उनके सबसे करीबी है वो भी इनकी निर्णय लेने की समता को नहीं पहचान पाते धोनी के क़रीबी लोगो में से एक है

# Top 4

उनके सेलेब्रिटी मेनेजर पांडेजी ही उनकी सभी इन्दोर्सिंग को हैंडल करते है उनका दोनों का रिश्ता इतना मजबूत है की धोनी के काररीएर की शुरवाती दिनों में जब वह टूर्नामेंट्स खेलने दिल्ली आया करते थे

तब वह पांडेजी के ही घर रहा करते थे समय के साथ दोनों की बीच दोस्ती और भरोसा बढता गया और फिर एक एसा समय आया जब अगर पांडेजी किसी ब्रांड को धोनी के पास लाते धोनी उनका बैकग्राउंड चेक करने बिना ही कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया करते थे

उनका कहना है की वह धोनी के साथ कई सालो से काम कर चुके है पर उन्हें अभी भी धोनी से क्रिकेट के बारे में बात करना अलाऊड नहीं है एक बार उन्होंने धोनी से ही युही पुच लिया की वह बत्टिंग आर्डर में इतना निचे
क्यों आते है एक तो स्कोर्ड्स उपर भी आ सकते है इसके बाद धोनी उन्हें एक कोल्ड वार्निंग भी दे दी आज तो कह दियो है आगे से नहीं कहिगा

# Top 5

मस धोनी डा अनटोल्ड स्टोरी फिल्म देख कर सभी को यह तो पता चल गया था की धोनी के फ्रेंड्स ने भी धोनी की बहुत मदद की थी जब एसा लगाने लगा था की धोनी जब दिलीप ट्रोफी देबू कर लेंगे

तभी उनके सामने और एक समस्या आके खाडी हो गयी थी टीम मैनेजमेंट उन्हें मैच के लिए निकल रही फ्लाइट के बारे में इन्फॉर्म नहीं कर पायी जिस वजह से धोनी को लास्ट मोवेंमेंट में पता चल पाया जब तक उन्हें पता चला था उसे पहले ही टीम अगरतला के लिए निकल गयी थी

इसके बाद धोनी के दोस्त ने परमजीत सिंह ने एक टाटा सुम्हो गाड़ी का इतेजाम करवाया और धोनी लेकर गाड़ी से निकल गए वहा से मैच मेनू की 20 घंटे की ड्राइव थी पर दुभाग्यवर्ष राश्ते में ही उनकी गाड़ी ख़राब हो गयी

और वह टाइम पर वहा पुच नहीं सके जिस कारण वह उस मैच में 12th मेन रहे यह मैच वेस्ट जोन के खिलाफ होने वाला था और उसी मैच में सचिन तेंदुलकर भी वहा वेस्ट जोंस से खेल रहे थे

# Top 6

धोनी ने नॉन स्ट्राइक के जोंस के एंड से विश्व के कुछ सबसे बड़े रिकार्ड्स को विक्टिम किया है और जब आप इनके बारे में जानेगे तो आप बेहत तोर पर चोक जायेंगे इन रिकार्ड्स में युवराज के 6 सिक्स सचिन तेंदुलकर की डबल सन्तुअरी रोहित शर्मा की  डबल सन्तुअरी और सुरेश रैना की T-20 सन्तुअरी जोकि इंडिया 1st सन्तुअरी भी शामिल है इसके अलावा सचिन ने जब अपनी 50th सन्तुअरी लगे थी तभी भी धोनी नॉन स्ट्राइक के एंड पर थे

# Top 7

मस धोनी के लबे और शानदार काररीएर का सबसे बड़ा बैकग्राउंड जो उन्हें मिला है वह रहा उनका पैसा और फैम धोनी शारुख खान के बाद इंडिया के इन्दोस्मेंट करते है जिनसे उनका बैंक बैलेंस हमेशा ही बड़ा रहता है

झारखण्ड स्टेट में धोनी हाईएस्ट पे टकेर्स पएर है उन्होंने 2013 में 12 करोड़ में टैक्स में भरे थे इसे आप अंदाज़ा लगा सकते है की उनकी इनकम कितनी जादा होती है इसके अलावा 2013 में फोर्ड मेक्ज़ीं के अनुसार दुनिया के रिचेस्ट क्रिकेटर रहे थे और टॉप 100 रिचेस्ट अथ्लेतेस में वह 16 इस्तान पर थे 

# Top 8

हाल्फिलाल में आपसे ज्यादातर लोगोने आकाश चोप्रा को कमेन्ट्री बोलते हुए सुना ही होगा एक बार उन्होंने भी धोनी से जुड़े हुए किसे बताये जब धोनी टीम अ से खेल रहे थे तो आकाश चोप्रा भी उनकी टीम में थे

उस वक़्त धोनी का बड़े बालो वाला हेयर स्टाइल देख कर आकाश चोप्रा ने उन्हें सलाह दी की वह अपना हेयर स्टाइल कटवा ले धोनी का हेयर स्टाइल जॉन अभ्रहम से इंस्पायर्ड है  वर्ना उनका सिलेक्शन मुस्किल हो जाएगा

धोनी ने उनके बात बार जयादा गोर नहीं करी और उन्होंने कहा की क्या पता हम इंडिया के लिए इतना अच्छा खेलने लग जाए लोग हमारे जैसा ही हेयर स्टाइल कॉपी करने लग जाए जो उन्होंने कहा था और वो आगे जा कर भी सच हुआ उनके फंस को उनका हेयर स्टाइल बहुत पसंद आया

# Top 9

जो भी कोई इंडिया के मैचइस 10-15 सालो से देख रहा है उन्होंने यह जरुर नोटिस करा होगा की धोनी हर एक इम्पोर्टेन्ट विन के बाद ग्राउंड से स्टाम्प निकल लेते है इसके बारे में जब धोनी से पुचा गया

तो उन्होंने बताया की उनके रेतेरिमेंट से रिलेटेड है धोनी ने अपने घर पर बहुत साड़ी स्टैम्प्स इखठी करी हुई है और यह इनका एक कलेक्शन बनाना चाहते है प्रॉब्लम यह है की उन्हें यह नहीं पता की कोंसी स्टाम्प कोंसे से मैच से है तो इसके लिए उन्होंने बताया की रेतेरिमेंट के बाद सारे मैचइस फिर से देखंगे और स्टैम्प्स में लगे स्तिच्केर्स से उन्हें पहचाने की कोसिस करेगी 

# Top 10

मस धोनी डा अनटोल्ड स्टोरी फिल्म के अनुसार मस धोनी अपनी वाइफ साक्षी से पहली बार जिस तरह से मिले थे वो पार्ट फिक्सेस था और एसा असल में नहीं था असल में साक्षी और धोनी सेम स्कूल में ही पढ़ते थे

और वहा अच्छे दोस्त भी थे फिर कुछ समय के बाद साक्षी की फॅमिली देहरादून सिफ्ट हो गयी थी इसके कई सालो बाद 2007 में साक्षी कोल्कता के होटल में धोनी से मिली और वही से आपस में ड्रेस में आये और इसी के बाद इंडिया के बत्चेलोर की शादी हुई  

Post a Comment

0 Comments