डेली वेजिस पे काम कर रहे लोगो की मदद कर रहा है यशराज फिल्म्स, जीवित रहने के लिए खाने और अन्य प्रकार से करेगा मदद

डेली वेजिस पे काम कर रहे लोगो की मदद कर रहा है यशराज फिल्म्स YRF Movies
डेली वेजिस पे काम कर रहे लोगो की मदद कर रहा है यशराज फिल्म्स

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया पर बुरा असर डाला है दिन भर दिन इसके मरीज बढ़ते ही जा रहे है, भारत में कोरोना वायरस के कारण 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है इस समय के अंतराल में सारी चीजे बंद रहेंगी सिर्फ जरूरी आवश्कता की चीजे ही खुली रहेंगी जैसे की राशन की दुकानें दूध की डेरी बाकि सभी चीजों पर पाबन्दी है, यशराज फिल्म्स ने फिल्म इंडस्ट्री में डेली वेजिस पर काम कर रहे मजदूरों की मदद की जिम्मेदारी ली है |

यशराज फिल्म्स कर रहा है दिहाड़ी मजदूरों की मदद 
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर डेली वेजिस पर काम कर रहे लोगो पर हुआ है, ये लोग अपनी रोज की कमाई करके अपना घर चलाते है परन्तु अब कोरोना वायरस के कारण सभी काम ठप पड़ चुके है, ऐसे में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और बिज़नेसमैन लोगो की मदद के लिए आगे आए है | 

यशराज फिल्म ने भी दिहाड़ी मजदूरों के मदद की जिम्मेदारी ली है, (YRF) यशराज फिल्म इन लोगो को जरूरत की सभी चीजें प्रदान कर रहा है जॉन जीवित रहने के लिए अति आवश्यक है, YRF उन सभी हजारों लोगो से लगातार सम्पर्क कर रहा है जो दिहाड़ी मजदूरी करते है, और वो लॉकडाउन के कारण अपने परिवार का पेट पालने में सक्षम नहीं है, ऐसे में YRF उनकी साहयता करेगा | 



यशराज फिल्म्स ने उन सभी के बैंक अकाउंट नंबर ले लिए है, बता दे की यश चोपड़ा फाउंडेशन की मदद से उन सभी दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में पैसे भिजवा दिए जाएंगे |  खबरों की माने तो यशराज फिल्म्स अपने पहले चरण में 1.5 करोड़ की राशि से उनकी मदद करेगा और इंडस्ट्री में काम कर रहे सभी डेली वेजिस मजदूरों की जिम्मेदारी ले चूका है | 

भारत में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है अभी तक 2500 लोग इससे संक्रमित हो चुके है और मरने वालों की संख्या 70 पार हो चुकी है, भारत के प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल को रात के 9 बजे 9 मिनट तक सभी देश के लोगो से विनती करी है की अपने-अपने घरों की लाइट बंद रखे और मोमबत्ती 
या फिर दियें से रोशनी करे |  





A post shared by Yash Raj Films (@yrf) on


Post a Comment

0 Comments