कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शाहरूख खान ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया, उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने करें बड़े दावे


कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो से अपील करी थी की कृपया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए PM Care Fund में अपना अपना योगदान करें, ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़या है |


PM Care Fund में भारत के बड़े से लेकर छोटे बिज़नेस मैन, क्रिकेट के खिलाडी और फ़िल्मी कलाकार भी मदद के लिए आगे आये |

शाहरुख़ खान ने कोरोना से लड़ने के लिए उठाया ये बड़े कदम 

अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और सलमान खान जैसे अन्य कलाकारों ने कोरोना से लड़ने के लिए जहां मदद का हाथ आगे बढ़ाया और लोगो की अन्य प्रकार से मदद करने की जिम्मेदारी ली वही शाहरुख़ खान का नाम कही नहीं दिखाई दे रहा था |

लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे की उनके पास इतना पैसा होकर भी वो दान नहीं कर सकते | परन्तु अब शाहरुख़ खान ने इस बात की घोसणा कर दी है, उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्ली ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है |





ट्विटर पर शेयर किये गए इस पोस्ट में काफी बड़े बड़े ऐलान शाहरुख़ खान द्वारा किये गए है, उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसे दान करने के अलावा अन्य प्रकर से भी मदद करने की घोसणा करी है | शेयर किये गए इस ट्विटर पोस्ट पर लिखा गया है, कोलकाता नाईट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख़ खान, गौरी खान, जूही चावला और जय मेहता ने PM Care Fund में योगदान देने का संकल्प लिया है |




इसमें यह भी लिखा है की रेड चिल्ली के मालिक शाहरुख़ खान और मालकिन गौरी खान महाराष्ट्र सीएम फंड में भी अपना योगदान देंगे | आगे लिखा है की मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को रोजाना एक महीने तक खाना खिलायंगे | इसमें वो एसिड अटैक से पीड़ति लोगो की भी मदद करेंगे |


लॉकडाउन के कारण अक्षय कुमार और रणवीर सिंह की फिल्म को हो रहा है बड़ा नुकशान 


इसी प्रकार के अन्य वादें शाहरुख खान ने किये है जिसको उन्होंने पूरा करने का संकल्प लिया है, शाहरुख़ खान के इस कदम की काफी ज्यादा सरहाना करी जा रही है एक बार उन्होंने फिर दिखा दिया की वो क्यों उन्हें बादशाह और किंग खान के नाम से बोला जाता है |


एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा मदद के लिए आगे आई

Post a Comment

0 Comments