जैकलिन फर्नांडिस को अपने माता-पिता की चिंता सताई उनके स्वास्थ्य को लेकर है चिंतित में है

जैकलिन फर्नांडिस को अपने माता-पिता की चिंता सताई उनके स्वास्थ्य को लेकर है चिंतित में है
जैकलिन फर्नांडिस को अपने माता-पिता की चिंता सताई उनके स्वास्थ्य को लेकर है चिंतित में है 

इस वक़्त कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया लॉकडाउन में है इस वक़्त ना कोई फ्लाइट उड़ रही है ना कोई ट्रैन चल रही है ना कोई बसें चल रही है पूरी दुनिया मनो थम सी गयी है, सभी अपने परिवार के साथ घरों में समय बिता रहे है | 


इन सब के बीच जैकलिन फर्नांडिस को अपने माता पिता की चिंता काफी ज्यादा सता रही है, इस समय यात्रा करने पर प्रतिबंध है और ऐसे में जैकलिन अपने माता पिता को काफी ज्यादा मिस कर रही है |


जैकलिन फर्नांडिस अपने माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर है परेशान 


बता दे की जैकलिन काफी समय से मुंबई में ही है लगातार उनके एक के बाद एक प्रोजेक्ट के कारण वो अपने माता पिता से मिल नहीं पाई है,उनके माता पिता बहरीन में रहते है | कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो चूका है जिसके कारण वो मुंबई में ही रह गयी और अपने माता पिता से नहीं मिल पा रही है |



जैकलिन फर्नांडिस ने हिन्दुस्तान टाइम्स में एक इंटरव्यू देते वक़्त बताया की उनको अपने माता पिता की काफी ज्यादा याद आ रही है | वो अपने पेरेंट्स को काफी ज्यादा मिस कर रही है वो बताती की काश ऐसे समय में उनके माता पिता उनके साथ होते, इस वायरस के कारण मुझे लगातार उनके स्वास्थ्य की चिंता हो रही है |


दिसंबर के महीने में शादी करेंगे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुंबई में ही होंगे दोनों के फेरे 







A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

वो इंटरव्यू के दौरान कहती है की पता नहीं वो कैसे होंगे मैं उनसे काफी ज्यादा दूर हूँ और उनको भी मेरी चिंता सता रही होगी, इस समय मैं बिलकुल अकेली हूँ वो आगे बताती है की वो लोग इस समय में काफी ज्यादा भग्यशाली है जो अपने माता पिता के साथ है, वो आगे अपने भाई बहन के बारें में भी बताती है की मेरी बहन भी अमेरिका में रहती है | 



जैकलिन की बहन अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में रहती है और इस वक़्त अमेरिका में काफी ज्यादा बुरी हालत है, कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में ही है ऐसे में अपनी बहन की चिंता करना तो जायज ही है | 

अमेरिका के सुपरमार्केट्स में सब कुछ आउट ऑफ़ स्टॉक हो चूका है, समान की काफी ज्यादा कमी है, अपने भाई के बारे में वो कहती है की वो ऑस्ट्रेलिया में है पर वो सुरक्षित है और शहर से काफी दूर रहता है | 

Post a Comment

0 Comments