अनुपम खेर ने बोला असली सुपर हीरो डॉक्टर्स नर्स और सफाई कर्मचारी है, हम इनके लिए दिये जरूर जलायेंगे

अनुपम खेर ने बोला असली सुपर हीरो डॉक्टर्स नर्स और सफाई कर्मचारी है
अनुपम खेर ने बोला असली सुपर हीरो डॉक्टर्स नर्स और सफाई कर्मचारी है

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार ने काफी सारे बड़े कदम उठाए है, भारत सरकार द्वारा उठाए  गए इन कदमों की काफी सरहाना करि जा रही है, भारत के प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल को रात को 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद करके दिए जलाने के लिए बोला है |


अनुपम खेर ने इस बात पर मोदी जी की तारीफ करी है और बताया की असली सुपर हीरो हमारे डॉक्टर, नर्स,सफाई कर्मचारी और पुलिस वाले है |  


अनुपम खेर का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वो प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा उठाए गए इस कदम की काफी ज्यादा सरहाना कर रहे है और डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी और पुलिसवालों को सुपर हीरो कह रहे है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हर जगह शेयर किया जा रह है | 



वीडियो में अनुपम खेर बोलते है "एक बच्चे के रूप में, मुझे सुपरहुमन लोगों से कॉमिक पुस्तकों और बाद में फिल्मों में नायक के रूप में पेश किया गया था। ये सुपरहीरो या सुपरहीरोज कहीं से आकर दुनिया को बचाएंगे। फिर यह सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बन गई। वे अब कहाँ हैं?" 

शाहरुख़ खान के साथ मिलकर "एक साथ फाउंडेशन" करेंगे जरुरत मंदो की मदद

अनुपमा खेर आगे कहते है "आज सुपर हीरोज आदि की परिभाषा बदल गई है। हमारे सुपर हीरो या सुपर हीरोइन अब मेडिकल स्टाफ, सुरक्षा और पुलिस के लोग और स्वच्छता विभाग के रूप में है। मैं उन्हें जीवन भर इन्हे सलाम करूंगा" | 

प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अप्रैल को रात को 9 बजे 9 मिनट पे देश के लोगो से विनती करी है की अपने अपने घरों की बत्ती बुझा कर घरो में मोमबत्ती या फिर दिये या मोबाइल फ़ोन की लाइट के जरिये रौशनी करे | इससे पहले प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू के लिए लोगों से अपील करी थी जिसको लोगो ने सफल बनाया था और अब इसी प्रकार से 5 अप्रैल को लोगो से उनका समर्थन माँगा है | 

इससे पहले अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करा थाजिसमे वो पीएम द्वारा लिए गए इस कदम के बारे में बता रहे है | 


इसमें वो बताते है की कुछ लोग सही प्रकार से इस चीज को फॉलो करेंगे और कुछ लोग ऐसे है जो उठाए गए इस कदम की टिपण्णी करेंगे वो कैप्शन में लिखते है "130 करोड़ भारतीय 5 अप्रैल, रात 9 बजे, 9 मिनट तक अपने घर की लाइटें बंद करके अपने घरों के द्वार पे, बैल्कनी में दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की लाइट जलाएंगे। परंतु कुछ लोग केवल टिप्पणियाँ करेंगे"।




दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी PM Care Fund में योगदान देना का संकल्प लिया

Post a Comment

0 Comments