हेमा मालनी ने लॉकडाउन के चलते शेयर की वीडियो, बोला अगर चाहते हो की अगला लॉकडाउन ना हो तो सामाजिक दुरी बनाये रखें

Hema Malini हेमा मालनी ने लॉकडाउन के चलते शेयर की वीडियो, बोला अगर चाहते हो की अगला लॉकडाउन ना हो तो सामाजिक दुरी बनाये रखें
हेमा मालनी ने लॉकडाउन के चलते शेयर की वीडियो, बोला अगर चाहते हो की अगला लॉकडाउन ना हो तो सामाजिक दुरी बनाये रखें 

इस वक़्त बस एक ही बात की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है कोरोना वायरस। ऐसे में हेमा मालनी ने इसको लेकर एक वीडियो ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसको खूब शेयर किया जा रहा है | वीडियो के माध्यम से वो लोगो को जागरूक कर रही है और बोल रही है की अगर आप नहीं चाहते की लॉकडाउन की तारीख बढे तो आपको हम सबको सामजिक दुरी बनाये रखनी पड़ेगी। 





वीडियो में हेमा मालनी कहती है 'दोस्तों देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, देखने में आ रहा है की कुछ लोग इस लॉकडाउन के नियमों का उलंघन कर रहे है। यदि हम चाहते है की ये लॉकडाउन खत्म हो जाए और तीसरे लॉकडाउन की जरूरत ना पड़े और ये जो छोटी सी छूट मिली है वो समाप्त ना हो तो आपको सामाजिक दुरी का ध्यान रखना होगा' 



वीडियो में आगे वो बताती है फेस मास्क, रुमाल, गमछा या फिर दुपटा इस्तेमाल करें मीडिया, पुलिस स्वस्थ कर्मी सफाई कर्मचारी और सरकार का पूरा सहयोग करें। 

प्रसाशन के नियमों का पालन करें यदि अपने किसी नियम का उलंघन करा तो वो आप पे और आपके परिवार पर भारी सकता है | मैं भी चाहती हूँ और पूरा देश भी चाहता है की ये लॉकडाउन जल्दी खत्म हो जाए इसलिए घर पर ही रहें, धन्यवाद' 

कोरोना वायरस महामारी के बीच वरुण धवन करेंगे 5 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद

बता दें की हेमा मालनी मथुरा से सांसद भी है | अब हेमा मलनि का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है। हेमा मालनी सोशल मीडिया पर काफी जड़ा एक्टिव रहती है और लगातार वो ट्वीट करती रहती है। 

कोरोना वायरस से जंग जितने के बाद अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में बोली कनिका कपूर

Post a Comment

0 Comments