हेमा मालनी ने डॉक्टरों और पुलिस वालों पर हमला करने वालों को दिया मुँह तोड़ जवाब, प्रशासन से इन लोगो को सजा दिलाने की करी मांग

Hema Malini हेमा मालनी ने डॉक्टरों और पुलिस वालों पर हमला करने वालों को दिया मुँह तोड़ जवाब, प्रशासन से इन लोगो को सजा दिलाने की करी मांग
हेमा मालनी ने डॉक्टरों और पुलिस वालों पर हमला करने वालों को दिया मुँह तोड़ जवाब, प्रशासन से इन लोगो को सजा दिलाने की करी मांग

भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की तारीख को 3 मई तक बढ़ा दिय गया है, परन्तु भारत के कई राज्यों से ऐसे तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है जिसमे लोग जिंदगी बचाने वाले डॉक्टरों और पुलिस वालो पर पत्थर बजी कर रहे है। ऐसी ही एक वीडियो कुछ समय पहले यूपी के मुरदाबाद से आई थी। 


जहा लोग एम्बुलेंस और डकटरों पर पत्थर बाजी कर रहे थे, इस बीच हेमा मालनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो ऐसे लोगों को मुँह तोड़ जवाब देती हुई नजर आ रही है। 





पत्थर बाजी करने वालों को हेमा मालनी का जवाब 


वीडियो में हेमा मालनी कह रही है दूसरा लॉकडाउन का समय है और फिर भी ऐसी हरकते, दो दिन पहले ही कुछ लोगो ने एक एम्बुलेंस पर हमला किया, शर्म कीजिये थोड़ी इंसानियत रखिये | कोरोना वारियर अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी जान बचा रहे है, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस वाले और डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर कड़ी कारवाही होनी चाहिए। 



आगे हेमा मालनी कहती है कोरोना वारियर है तो ही जिंदगी है मैं प्रशासन से ऐसे लोगो पर कड़ी कारवाही करने का अनुरोध करती हूँ। बता दे की हेमा मालनी मथुरा से सांसद भी है उनका यह वीडियो काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। हेमा मालनी का यह वीडियो ANI ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है। 

सोनाक्षी सिन्हा से पूछा संजीवनी बूटी कौन लाया था


एएनआई ने कैप्शन में लिखा '2 दिन पहले, कुछ लोगों ने एक एम्बुलेंस पर हमला किया-कुछ तो शर्म कीजिये जो लोग डॉक्टरों, हेल्थकेयर वर्कर्स, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों पर हमला कर रहे हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन से अपील। कोरोना वारियर है तो ही जिंदगी है ”BJP की हेमा मालिनी' 

भारत में कोरोना वायरस के लगातार नए मामले सामने आ रहे है, भारत में कोरोना के 15 हजार केस दर्ज किये जा चुके है और ये संख्या दिन भर दिन बढ़ती जा रही है | वही मरने वालों की संख्या 500 तक पहुंच गयी है। जो राज्य सबसे ज्यादा इस वायरस से प्रभावित हुए है उनमे शामिल है महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु। 

क्या होने जा रही है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी जानिए क्या है सच्चाई?

Post a Comment

0 Comments