Baaghi 3 Box Office Collection अभी भी टाइगर का जलवा कायम

Baaghi 3 Box Office Collection 2020
Baaghi 3 Box Office Collection

Baaghi 3 ने बॉक्स बॉक्स ऑफिस पे अपना जलवा बरकार रखा हुआ है फिल्म को एक हफ्ता होने को आया है, परन्तु फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है | होली की वजह से इसको काफी ज्यादा फायदा हुआ है इसी रफ़्तार से इसने कमाई करि तो ये 100 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज करवा लेगी |





पहले दिन का कलेक्शन 

अपनी ओपनिंग में तो इसने काफी अच्छी शुरुआत करि काफी टिकट्स तो इसकी आउट ऑफ़ सेल हो चुकी थी इसने अपने पहले दिन में 17.50 करोड़ की कमाई करि जो की काफी शानदार अंक है | 

दूसरे दिन का कलेक्शन 

दूसरे दिन में भी इसकी कमाई काफी बढ़िया रही है और पहले दिन की ही तरह बरकरार रखते हुए इसने 16.03 करोड़ की कमाई करि | यह शनिवार का दिन होता है और इस दिन ज्यादातर सिनेमा हॉल बुक रहते है जिसकी वजह से इसने अपने दूसरे दिन में भी काफी अच्छी खासी कमाई कर पाने में कामियाब हो पाई | 

तीसरे दिन का कलेक्शन 

रविवार का दिन छुट्टी वाला होता है और लोग इस दिन बहार घूमना और फिल्मे देखना पसंद करते है, ऐसे में टाइगर की Baaghi 3 को इससे काफी ज्यादा फायदा हुआ और इसने धमाकेदार कमाई करि इसने तीसरे दिन में 20.30 करोड़ के अंक को चुने में कामियाब रही | 

चौथे दिन का कलेक्शन 

चौथे दिन की कमाई बाकि दिनों से काफी कम रही परन्तु इसने उम्मीद से भी अच्छी कमाई करके दी और अपने चौथे दिन में ही इसने 9.06 करोड़ की कमाई करि जो की बहुत शानदार है | 

पांचवे दिन का कलेक्शन 

इसका पांचवे दिन का कलेक्शन चौथे दिन से काफी ज्यादा बेहतरीन रहा, ऐसा लग रहा था अब फिल्म उतना नहीं कमा पाएगी परन्तु इसने अपने पांचवे दिन में ही 14.05 की कमाई कर ली और सबको चौका दिया | 

टोटल कलेक्शन 

Baaghi 3 अभी तक टोटल 77 करोड़ की कमाई करने में कामियाब हो पाई है और अभी सिर्फ ये इसके पांच दिनों का कलेक्शन था जो की काफी शानदार था | इसमें कोई शक नहीं की लोगो को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है | 

Baaghi 3 मूवी विदेशो में भी अपना काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हफ्ते के खत्म होने तक इसने 17.15 की कमाई कर ली है साथ ही साथ यह इस साल की फिल्मोँ में से विदेश में सबसे ज्यादा अच्छी ओपेनिंग करने वाली फिल्म भी बन चुकी है 

इसका बजट 70 करोड़ का था और इसको करीब करीब 4500 स्क्रीन देश में और 1100 से स्क्रीन विदेश में मिले है | इसको निर्देशक अहमद खान है और प्रोडूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है | 







A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

सम्बंधित जानकरी पढ़ें 

Post a Comment

0 Comments