Navdeep Saini Biography Hindi

Navdeep Saini Biography 



सपने उनके पुरे होते है जिनके सपनों में जान होती है जिसे पूरा करने के लिए साधनों की नहीं होसोलों की जरूरत होती है जिसे डेल्ही के बॉलर नवदीप सैनी ने सच कर दिखाया बचपन में बोलिंग प्रैक्टिस के लिए उनके पास कोई साधन नहीं था उन्होंने पेड़ो के गमलों को ही स्टंप बनाकर प्रैक्टिस की और आज आईपीएल के बॉलर बन गए है

 डेल्ही के फ़ास्ट बॉलर नवदीप सैनी ने आईपीएल 2019 के पहले मैच में अपनी बोलिंग की स्पीड से सनसनी मचा दी उनकी एक बाउल तो सैन वाटसन के हल्मेट पर जा लगी थी नवदीप सैनी को गौतम गंभीर ख़ोज कहा जाता है नवदीप सैनी राईट हैण्ड से बेटिंग करते है और राईट हैण्ड से ही मीडियम बोलिंग भी करते है 

अपनी स्विंग और सटीक गेंद बाज़ी के बदोलत बैट्समैन को चकमा देने में माहिर है वह भारत के उभर ते हुए ऐसे फ़ास्ट बॉलर है जो लगातार 140 किलोमीटर प्रति गंटे की स्पीड से बोल डालते है नवदीप सैनी का जन्म 23 नवम्बर 1992 को हरयाणा स्टेट के करनाल डिस्ट्रिक्ट के तारावली हुआ उनके पिता हरयाणा सरकार के अधीन ड्राईवर की पोस्ट पर नौकरी करते है 

उनके दादा करम सिंह सुभाष चंद्रबोश की आजाद फौज़ में ड्राईवर रहे  उनके पिता उन्हें इंजिनियर बनाना चाहते थे और वह फ़ास्ट बॉलर बने का सपना देखते थे छोटी उम्र में नवदीप सैनी अपने भाई के साथ आंगन में या बहार जहा भी जगह मिले वहा क्रिकेट खेलने लगते थे नवदीप घर से ट्यूशन पढने जाते तो कभी कभी दोस्तों के साथ क्रिकेट खेने निकल जाते थे कर्नल में दयाल सिंह कॉलेज में पढाई करते हुए भी 

वह क्रिकेट के लिए क्लास बंग कर जाते थे टेनिस बल से खेलते हुए इन्होंने फ़ास्ट बोलिंग की ट्रिक डेवेलोप करी 2013 में नवदीप सैनी को डेल्ही के स्टेडियम में पूर्व भारतीय बैट्समैन गौतम गंभीर को नेट्स पर बाउल दाने का मौका मिला गौतम गंभीर को नवदीप सैनी की बाउल्स ने उन्हें काफी परेशान करा नवदीप सैनी के टैलेंट से खुश होकर गौतम गंभीर ने इन्हें फ़ास्ट बोलिंग लाइक शूज दिलवाए और

इसके बाद डेल्ही की रणजी टीम में शामिल करने के लिए डेल्ही क्रिकेट बोर्ड को बनाया ऐसा बतया जाता है की टीम में नवदीप को शामिल करने के लिए गौतम गंभीर को DDCA के वाइज प्रेसिडेंट चेतन चौहान से बहस भी करनी पड़ी थी 2017-18 के रंजि टूर्नामेंट में नवदीप सैनी ने डेल्ही की और से खेलते हुए 34 विच्केट्स लिए उनकी इस परफॉरमेंस की मदद से डेल्ही की टीम फाइनल तक पहुचने में कामियाब रही

हालाकि फाइनल में डेल्ही की टीम महारष्टा से हार गयी पर फिर भी नवदीप ने क्रिकेट क्स्पेर्ट नजरो में कूद की एक अलग जगह बना ली थी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार परफॉरमेंस की बदोलत 2018 के आईपीएल आप्शन में विरत कोल्हली की टीम रॉयल चैलेंजर बंगलोरे ने उन्हें 3 करोड़ की बड़ी अमाउंट देकर अपनी टीम के लिए खरीद लिया हालाकि उन्हें एक भी सेशन मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका लेकिन डेल्ही की और से रंजि टूर्नामेंट में शानदार परफॉरमेंस की बदोलत इन्हें इंग्लैंड और नेव्ज्लैंड के टूर के लिए इंडिया में शामिल कर लिया गया  

इसके बाद 2019 के आईपीएल में नवदीप सैनी को अपनी बोलिंग का कमल देखाने का मौका मिला अपनी 150 किलोमीटर की स्पीड वाली बोल से इन्होंने लगातार ओप्तोनेंट्स टीम को काफी परेशान किया जून 2018 में नवदीप सैनी को पहली बार अफगानिस्तान के अगेंस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम में सेलेक्ट कर लिया गया उन्हें टीम के सीनियर फ़ास्ट बॉलर मोहमद शामी की जगह पर लाया गया था 

हालकी नवदीप सैनी को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला 2019 वर्ल्ड कप के बाद जब टीम के मैन फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुम्रह को सेलेक्टेर्स ने आराम देने का फैसला करा तब नवदीप को चांस मिला 21 जून 2019 जब वेस्टर्नडिएस टूर के लिए जब इंडियन टीम की गोसना हुई तो नवदीप सैनी का नाम भी उसमे सामिल था इसलिए मत गब्राना ज़िंदगी में परेशानियों की पतझड़ से मेहनत की बसंत खुशियों की बहार जरुर लाएगी खून पसीने से सीचना कोसिसो को क्युकी इन कोसिसो के बल पर ही कामयाबी है 

नवदीप ने 3 अगस्त 2019 को वेस्टर्नडिएस की अगेंस्ट पहला ट 20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला इसमें इन्होंने 4 ओवेर्स की बोलिंग करी सिर्फ 17 रन्स देकर 3 विच्केट्स लिए इस टूर्नामेंट में नवदीप ने निकोलस पूरण, शिम्रों हेत्मेयेर, और कीरोन पोलार्ड जैसे ख़तरनाक खिलाडियों को विच्केट्स ली इस मैच में इन्होंने लास्ट ओवर मेडेन दिया और साथ ही साथ इसी ओवर इन्होंने विकेट भी निकाली ऐसे करने वाले नवदीप पहले इंडियन प्लेयर रहे है और इसके अलावा ट-20 मैच में एसा करने वाले वह तो वर्ल्ड के फर्स्ट प्लेयर रहे है   

Post a Comment

0 Comments