मुंबई के होटल में अपने भाई के साथ फस चुकी है शहनाज़ गिल, उनके पिता को उनकी चिंता सताए जा रही है

shehnaaz gill shehbaaz gill मुंबई के होटल में अपने भाई के साथ फस चुकी है शहनाज़ गिल, उनके पिता को उनकी चिंता सताए जा रही है
मुंबई के होटल में अपने भाई के साथ फस चुकी है शहनाज़ गिल, उनके पिता को उनकी चिंता सताए जा रही है 

इस वक़्त कोरोना भारत के सभी राज्यों तक पहुंच चूका है, इस वक़्त कोरोना के कारण भारत लॉकडाउन में है | इसका अर्थ है की जो जहा है वो वही रहेगा इस वक़्त सभी फ्लाइट ट्रैन बंद हो रखी है | अब खबर आ रही है की शहनाज़ गिल इस समय मुंबई के एक होटल में फस चुकी है वो वह पर अपने भाई के साथ है इस बात से उनके पिता संतोख सिंह सुख को काफी ज्यादा चिंता हो रही है |



शहनाज़ गिल के पिता को हो रही है उनकी चिंता 

शहनाज़ गिल अपने भाई के साथ मुंबई के होटल में फस गयी है और वो इस वक़्त कही जा भी नहीं सकती है | ऐसे में जाहिर है की उनके घर वालों को उनकी चिंता होगी | उनके पिता ने स्पॉटबॉय से इंटरव्यू में बताया की शहनाज़ का कलर्स के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट है और शहनाज़ गिल कलर्स के साथ करेंगी | जिसके कारण शहनाज़ मुंबई में ही रहने का फैसला लिया | 


क्या सच-मुच हो चूका है असीम और हिमांशी खुर्राना का ब्रेकअप








A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on


उनके पिता ने आगे बताया की इस वक़्त शहनाज़ का आना सुरक्षित भी नहीं है वो लगातार शहनाज़ के साथ वीडियो कॉल पर बात करते रहते है | उनका कहना है की कलर्स की तरफ से उनका ध्यान रखा जा रहा है | आखिरी बार शहनाज़ ने कलर्स के ही शो "मुझसे शादी करोगे" में काम किया था जो ज्यादा नहीं चल सका और शो को एयर ऑफ करना पड़ा | 

इस शो को मार्च के महीने में ही बंद कर दिया था | लोगों को यह शो पसंद नहीं आया और इस शो की TRP लगातार गिर रही थी जिसके बाद इसको बंद करने का फैसला लिया गया | बता दी की हाल ही में शहनाज़ का सिद्धार्थ शुक्ल के साथ एक गाना आया था "भुला-दूंगा" जिसको काफी ज्यादा पसंद किया गया | इस गाने क आवाज दर्शन रावल ने दी थी |


भारत में इस वक़्त कोरोना से 5500 लोग संक्रमित हो चुके है और मरने वालों की संख्या 160 पार कर चुकी है | जो देश इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है वो है अमेरिका स्पेन, इटली और फ्रांस इसमें ज्यादातर पश्चिमी देश शामिल है और वहा लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है | अगर हम सावधानी नहीं रखेगें तो ये और ज्यादा फ़ैल सकता है | इसलिए लापरवाह नहीं समझदार बने | 

सलमान खान ने किया अपना वादा पूरा 16000 दिहाड़ी मजदूरों के खातों में पंहुचा चुके है पैसे

Post a Comment

0 Comments