अजय देवगन ने कोरोना से युद्ध जीत चुके लोगो से करी रक्त दान करने की प्राथर्ना, कहा आपके खून देने से किसी की जान बच सकती है

ajay devgn latest bollywood news hindi अजय देवगन ने कोरोना से युद्ध जीत चुके लोगो से करी रक्त दान करने की प्राथर्ना, कहा आपके खून देने से किसी की जान बच सकती है

सम्पूर्ण विश्व इस वक़्त सिर्फ कोरोना वायरस के इलाज को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा है | बताया जा रहा है की जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस हुआ है और वो उस वायरस से जितने में कामियाब होगया है तो उसका खून दूसरे पीड़ित वयक्ति की कोरोना से लड़ने में साहयता कर सकता है | इसी से संबंधित अजय देवगन ने एक ट्वीटर पर पोस्ट किया है जिसमे वो उन लोगो से रक्त दान करने की अपील कर रहे है जो कोरोना से युद्ध जीत चुके है। 



अजय देवगन ने रक्त दान करने कीअपील करी 

अजय देवगन द्वारा किया गया ये ट्वीट काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्वीट में अजय देवगन ने कहा 'यदि आप COVID19 से युद जीत चुके हैं, तो आप एक कोरोना योद्धा हैं। हमें इस अदृश्य शत्रु पर विजय पाने के लिए ऐसे योद्धाओं की सेना की आवश्यकता है। आपके रक्त में बुलेट होती हैं जो इस वायरस को मार सकती हैं। कृपया अपना रक्त दान करें, ताकि अन्य, विशेष रूप से गंभीर व्यक्ति ठीक हो सकें। अभी साइनअप करें' 



भारत में कोरोना वायरस के 17 हजार 600 मामले आ चुके है और ये मामले बढ़ते ही जा रहे है | मरने वालों की संख्या 560 तक पहुंच चुकी है। वही इस वायरस से जंग जितने वालो की संख्या 2 हजार 850 है। ऐसे में बताया जा रहा है की जो व्यक्ति इस कोरोना से युद्ध जीत चुके है उनका खून कोरोना पड़ितों के लिए जीवनदान साबित हो सकता है। 





अजय देवगन लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगो को जागरूक कर रहे है | अजय देवगन ने कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद भी करी है। उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन उन्होंने फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया इंडिया सिने एम्प्लॉई संस्था को 51 लाख रूपये दान दिए है ताकि इससे उन लोगो की मदद की जा सकें। 


यह भी पढ़े 



Post a Comment

0 Comments