सलमान खान ने हिन्दू-मुस्लिम की एक साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा यह होता है उदारहण स्थापित करना

salman khan सलमान खान ने हिन्दू-मुस्लिम की एक साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा यह होता है उदारहण स्थापित करना
सलमान खान ने हिन्दू-मुस्लिम की एक साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा यह होता है उदारहण स्थापित करना 

कोरोना वायरस न धर्म देखता है न ही अमीर गरीब | भारत में तबलीग़ी जमात को लेकर हिन्दू मुश्लिम हो चूका है कुछ लोग कोरोना वायरस के नाम पर धर्म को बिच में ला रहे है | ऐसे में सलमान खान ने एक पोस्ट को शेयर किया है जिसको काफी ज्यादा वायरल किया जा रहा है | इस पोस्ट की खासियत यह है की इसमें हिन्दू मुश्लिम एक साथ नजर आ रहे है और अपने अपने घर से अपने खुदा अपने भगवान  को याद कर रहे है |


सलमान खान ने बताया इसको कहते है उद्धरण स्थापित करना 

लॉकडाउन के चलते सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है, वो लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगो से जुड़े हुए है और लोगो को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर रहे है | ऐसी ही एक तस्वीर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमे हिन्दू अपनी खिड़की से और मुश्लिम व्यक्ति अपनी खिड़की से दुआ मांगता हुआ नजर आ रहा है | 



सलमान खान द्वारा शेयर किया गया यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बता दे की मात्र 3 घंटे में इस पोस्ट पर 11 लाख लाइक्स आ चुके है | इस तस्वीर की खासियत यह है की दोनों लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए अपने अपने घर से ही ऊपर वाले से दुआ मांग रहे है | सलमान खान पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते है "उदारहण स्थापित करना" | लोग इस तस्वीर पर कमेंट करके लिख रहे है हिन्दू-मुश्लिम भाई भाई | 

शिल्पा शेट्टी के लिए 15 नंबर है लकी अपनी बेटी के साथ शेयर करी वीडियो 


सलमान खान इस वक़्त अपने घर पर नहीं है और वो अपने घर वालों से 4 हफ्तों से नहीं मिले है इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी थी | ऐसे समय में वो अपने घोड़े के साथ वीडियो बना कर शेयर कर रहे है और उसक घुड़सवारी का आन्नद उठा रहे है |



 इस साल कांन्स फिल्म मोहत्सव का होना असंभव

Post a Comment

0 Comments