![]() |
| सारा अली खान |
सारा अली खान जो की अपनी खूबसूरत और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैआजकल वाराणसी में अपनी माता के साथ घूमने पहुंची है, वो अपनी माता अमृता सिंह के साथ वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंची |
हाल ही में आई फिल्म लव आजकल के बाद सारा अली खान अपनी दूसरी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग में व्यस्त है और ऐसे में अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर वो अपनी माता के संग वाराणसी घूमने पहुंची है |
सारा अली खान दूसरी बार वाराणसी गयी है ऐसे में सारा अपनी माँ के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करते हुए नजर आई | सारा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर जगह काफी वायरल हो रही है | सारा अली खान पुरे रीती रिवाज के साथ गंगा की आरती करते हुए नजर आ रही है |
तस्वीरो और वीडियो में सारा अली खान पूरी श्रद्धा से माँ गंगा की आरती करती हुई नजर आ रही है वो पुरे ध्यनपूर्वक से गंगा की भक्ति में लीन है, तस्वीरों में वो हाथ जोड़कर ताली बजा रही है और माँ गंगा की आरती कर रही है, सारा का लुक काफी साधारण नजर आ रहा है और वो गुलाबी कलर के सूट को पहने हुए नजर आ रही है |
आरती के बाद सारा अली खान विश्वनाथ की गलियों में घूमते हुए नजर आई, इस दौरान वो एक एक चीज की वीडियो बना रही थी और जिन चीजों को वो दिखा रही ही उन चीजों के बारे में वो काफी उत्साहित तरीके से बता भी रही थी | सारा अली खान ने अपने इस वीडियो को इंस्टग्राम पर पोस्ट किया है |
सारा का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है | उन्होंने वीडियो डालकर कैप्शन में लिखा 'नमस्ते दर्शको, बनारस की गलियों से, ओह क्या शानदार दिन है, बहुत कम खर्चे में बहुत सारि मस्ती, बनारस ही ऐसी जगह है जहा कोई रुक सकता है'
मनोरंजन और बॉलीवुड दुनिया की खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे, हम आपको रोज नई नई अपडेट देते रहेंगे |
संबंधित जानकरी पढ़ें
आरती के बाद सारा अली खान विश्वनाथ की गलियों में घूमते हुए नजर आई, इस दौरान वो एक एक चीज की वीडियो बना रही थी और जिन चीजों को वो दिखा रही ही उन चीजों के बारे में वो काफी उत्साहित तरीके से बता भी रही थी | सारा अली खान ने अपने इस वीडियो को इंस्टग्राम पर पोस्ट किया है |
सारा का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है | उन्होंने वीडियो डालकर कैप्शन में लिखा 'नमस्ते दर्शको, बनारस की गलियों से, ओह क्या शानदार दिन है, बहुत कम खर्चे में बहुत सारि मस्ती, बनारस ही ऐसी जगह है जहा कोई रुक सकता है'
मनोरंजन और बॉलीवुड दुनिया की खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे, हम आपको रोज नई नई अपडेट देते रहेंगे |
संबंधित जानकरी पढ़ें

0 Comments