Angrezi Medium Box Office Collection Day 3 तीसरे दिन में करी इतनी कमाई

Angrezi Medium Box Office Collection Day 3 तीसरे दिन में करि इतनी कमाई
Angrezi Medium Box Office Collection

Angrezi Medium
फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी पहले दो दिनों की तरह हलका रहा फिल्म उतना नहीं कर पा रही है जितना इससे उम्मीद है | इरफ़ान खान और करीना कपूर की यह फिल्म थिएटर में 13 मार्च को रिलीज़ हुई थी, यह फिल्म पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है | कोरोना वायरस की वजह से इसको काफी ज्यादा नुकशान झेलना पढ़ रहा है |


इस फिल्म की कहानी लोगो को काफी ज्यादा पसंद आई है | कोरोना वायरस के कारण इसकी कमाई पर काफी ज्यादा असर पड़ा है, काफी स्क्रीनों पर इसको अभी तक रिलीज़ भी नहीं किया गया है | रिपोर्ट के अनुशार इस फिल्म ने अपने तीसरे दिन में 2. 50 से 2.75 करोड़ की कमाई करि | 

इसके पहले दिन की कमाई 4.03 करोड़ की थी दूसरे दिन यह बस 2.75 करोड़ ही कमा पाई, तीनो दिनों की कमाई को जोड़कर इसने तीनो दिनों में अभी तक 9.50 करोड़ की कमाई करि है | 

कोरोना वायरस के चलते कई राज्यों में सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए है जिसका सीधा असर फिल्मो की कमाई पर पड़ रहा है |




दिल्ली, केरला और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में इस फिल्म को दोबारा रिलीज़ किया जायगा बता दे की इन राज्यों में 31 मार्च तक सिनेमा घर बंद करने के आदेश है ऐसे में "अंग्रेजी मीडियम" को 31 मार्च के बाद इन राज्यों में रिलीज़ किया जाना है |

इसका एक मुख्य कारण इरफ़ान खान की बीमारी भी रही जिसके कारण वो अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाय | 

इस फिल्म में वो एक पिता के किरदार में है और उनकी बेटी का किरदार राधिका मदन निभा रही है, इसकी कहानी को बाप और बेटी के ऊपर बनाया गया है | इसके अलावा जो किरदार हमे फिल्म में देखने को मिलते है वो है दीपका डोबरियाल, करीना कपूर और डिपंले कपाड़िया का |



इस फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजन ने कहा की यह फिल्म मैं सदैव जीवन भर याद रखूंगा | हमारी इस फिल्म को बहुत सरहाया गया है विदेश में भी इसकी काफी चर्चा की गयी है जिससे मैं बहुत खुश हु | 


फिल्म को अभी और स्क्रीनों पर भी रिलीज़ किया जायगा, कोरोना वायरस के चलते कमाई पर थोड़ा असर तो दिख रहा है |

Post a Comment

0 Comments