आपको इस फिल्म में एक बार फिर से Saif Ali Khan दिखने वाले है. उनकी पिछली फिल्म जो 2019 में आई थी Laal Kaptaan वो बॉक्सऑफिस पे फ्लॉप हो गयी थी परन्तु फिल्म में सैफ अली खान के किरदार को काफी सरहाया गया था और अब वो एक बार फिर से वापसी कर रहे है Jawaani Jaaneman Movie के साथ।



Jawaani Jaaneman Download - Saif Ali Khan, Alaya Furniture Wala Movie Online Leaked by Tamilrockers, Filmywap

फिल्म रिलीज़ होने के बाद कई सारी Piracy Website मूवी को ऑनलाइन लीक कर देती है. जो की अवैध है परन्तु हमारी वेबसाइट ऐसी किसी गलत चीज का सहयोग नहीं करती है और आपको जानकारी लाकर देती है ताकि आपको फ़िल्मी दुनिया से अपडेट रख सके।  


  • Director-: Nitin Kakkar 
  • Producer-: Akshai Puri, Jay Shewakramani 
  • Cinematography-: Shachindra Vats 
  • Production Management-: Radhika Joshi 

Star Cast 

  • Saif Ali Khan
  • Alaya Furniturewala
  • Tabu
  • Chunky Pandey
  • Chloé Booyens
  • Sonia Goswami
  • Tea Wagner
  • Megan Purvis
  • Persephone Hulewicz
  • Kumud Mishra
  • Elena Roxana 
  • Amerjit Deu
  • Manjinder Singh
  • Rina Yadav
  • Kumud Pant
  • Janvier Katabarwa

Release Date 

31 January 2020 को जवानी जानेमन रिलीज़ होगी और 2020 के शुरुआत में ही काफी सारी फिल्मे भी रिलीज़ हो रही है जैसे की Street Dancer 3D और Panga जैसी फिल्मे तो देखना काफी दिलचस्प रहेगा की क्या सैफ अली खान की ये फिल्म इन सभी फिल्मो को टक्कर दे पाति है या फिर पिछले साल की तरह ही फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। 

Movie Budget

मूवी का अंदाजन बजट 35 Crore है अब देखना ये होगा की मूवी क्या अपने बजट से ज्यादा की कमाई करने में सक्षम हो पाती है या फिर मूवी फ्लॉप फिल्मो में शामिल होगी क्या सैफ अली खान अपनी ओपनिंग को धमाकेदार बना पाते है या असफल रहते है।  


Jawaani Jaaneman Movie Video HD Song 

Gallan Kardi Song

Jawaani Jaaneman Movie Review 

सैफ अली खान अब उस तरह के अभिनेता बन गए है जो अलग अलग प्रकार की फिल्मे बना रहे है आप उनकी पिछली फिल्मे देखे जैसे की Omkara, Hum Tum और Tanhaji तो आप कह सकते है सैफ अली खान एक अलग ही तरह के हीरो बन चुके है उनकी Tanhaji फिल्म जवानी जानेमन से पहले ही रिलीज़ होगी। 

आप इस फिल्म में सैफ अली खान को एक प्ले बॉय के किरदार में देखोगे जो की आपने उन्हें उनकी पहले वाली फिल्मो में भी देखा होगा Salaam Namaste, Hum Tum फिल्म में भी उनका कुछ इसी प्रकार का किरदार रहा था और अब कुछ इसी प्रकार के किरदार को लेकर वो वापस आ गए है।  

फिल्म में आप देख ही सकते है वो लड़ियों के बीच में लेटे हुए दीखते है मूवी के नाम से ही आप पता कर सकते है जवानी जनमन मूवी जवानी के ऊपर होने वाली है जसिमे अय्याशी मौज मस्ती खूब दबा के होने वाली है वो हमको क्लब और बार में जाते हुए दिखाई देते है और वहा खूब अय्याशी करते है।  

आपको फिल्म में Kubbra Sait भी देखने को मिलेंगी जिन्हे आपने Sacred Game में देखा था और अब वो इस फिल्म में हम सब को नजर आएँगी। 

आप सभी को बता दे की सैफ अली खान का पसंदिता गाना ओले ओले उसे एक बार फिर से दोबारा बनाया गया है और लोगो को गाना पसंद भी आ रहा है इस गाने को पहले भी काफी प्यार मिला है और अब एक बार दोबारा से इसे बनाया गया है लोगो को याद दिलाने के लिए ताकि लोग इस गाने को भूले ना। 

फिल्म में हमे सैफ अली खान का परिवार भी दिखाया जाता है वो उनको समझाते है की अब तुम जवान नहीं रहे क्योकि फिल्म में वो एक पिता के किरदार में है उनकी एक बेटी भी है तो उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए नाकि ये सब पार्टी और अय्याशी करनी चाहिए। 



भारतीय कानून के तहत किसी Original Content की Piracy करना एक दण्डनीय अपराध है. इस प्रकार की piracy का पूर्ण विरोध करती है. यहाँ पर दर्शायी गयी content केवल आपको गैर-कानूनी गतिविधियों के विषय में जरुरी जानकारी प्रदान करने के लिए हैं.


इसका उद्देश्य कभी भी और किसी भी प्रकार से piracy और अनैतिक कार्यों को प्रोत्साहना प्रदान करने के लिए बिलकुल भी नहीं हैं. कृपया ऐसी websites से दूर रहें और फिल्म डाउनलोड करने का सही रास्ता चुनें.