Best Most Popular Bollywood Movie Dialogues in Hindi


1. असली पहलवान की पहचान अखाड़े में नहीं जिंदगी में होती है, ताकि जिंदगी जब तुम्हे पटके तब तुम फ़िर खड़े हो जाओ, और ऐसा दाऊ मारो की जिंदगी चित हो जाए.
2. हर युद्ध  तलवारो से नहीं, तलवार से ज्यादा धार चलाने वाले की सोच में होनी चाहिए.             
3. एक बात हमेशा याद रखना अगर Silver जीते तो आज नहीं तो कल लोग तुम्हे भूल जायँगे, अगर Gold जीते तो मिशाल बन जाओगे, और मिसाले दी जाती है बोली नी जाती.
4. अगर हम सच के साथ है, तो हमे जीतने तक हार नहीं माननी चाहिए.  
 5. सिक्का दोनों का होता है हेड का भी और टेल का भी, पर वक़्त सिर्फ उसका आता है, जो पलट के ऊपर आता है. 
 6. कोई तुम्हे ता तक नहीं हरा सकता, जब तक तुम खुद से ना हार जाओ. 
7. दुनिया में दो तरीके के लोग होते है Winner और Losers, लेकिन जिंदगी हर एक Loser को मौका जरूर देती है, जिसमे वो Winner बन सकता है.  
8. भगवान के भरोसे मत बैठिये, क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो.  
9. कामयाब होने के लिए नहीं काबिल होने के लिए पढ़ो, सफलता के पीछे मत भागो Excellence के पीछे भागो, सफलता झक मार के तुम्हारे पीछे आएगी. 
10. जब जिंदगी से फर्क पड़ना बंद हो जाए, फर्क तभी आता है.  
11. उन चीजों के लिए वक़्त निकालो जिनसे तुम्हे सुच मच में खुशी मिलती है, तुम्हे नहीं पता की तुम चालीस तक जिन्दा रहोगे या नहीं, पहले इस दिन को पूरी तरह से जियों, फिर चालीस के बाद सोचना.  
12. कुछ रिश्ते कर्जो की तरह होते है, उन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है.  
13. हार और जीत में एक ही फर्क होता है वो है भूक.  
14. जिस दिन तुम्हारा काम तुम्हरा जूनून बन गया, उस दिन अगर तुम आँख बंद कर के भी सारी उम्र लगे रहोगे, वह से तुम्हे कोई हिला भी नहीं सकता.  
15. Race और Opportunity के बिच में ही तो मौका मिलता है, और जो उस मौके के साथ रोमांस कर लेता है वही असली राजा कह लाता है. 
16. जेब खाली हो तभी तो सपने देखने चाहिए, तभी तो जेब भर जाने के बाद उन सपनो को सच किया जा सकता है.
17. जो हारता है वही जीतने का मतलब जानता है, हारने का डर और जीतने की उम्मीद इन दोनों के बीच जो टेंशन वाला वक़्त होता है ना कमाल का होता है. 
18. जिनके सपने पुरे नहीं होते ना, वो दुसरो के सपने के सपने पुरे करते है.  
19. खेल कोई भी हो, पर गरीब लोग या तो जीतते है, या सीखते है, हारते कभी नहीं है.  
20. विश्वास और घमंड में बहुत काम फर्क है, मैं कर सकता हु ये मेरा विश्वास है, सिर्फ मैं ही कर सकता हु ये मेरा घमंड है.