जावेद अख्तर ने BMC को धन्यवाद किया, बोला सबसे ज्यादा परिक्षण अभी तक BMC द्वारा किये गए है

जावेद अख्तर ने BMC को धन्यवाद किया, बोला सबसे ज्यादा परिक्षण अभी तक BMC द्वारा किये गए है
जावेद अख्तर ने BMC को धन्यवाद किया, बोला सबसे ज्यादा परिक्षण अभी तक BMC द्वारा किये गए है 

इस वक़्त हर जगह एक ही बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है कोरोना वायरस इस वायरस ने लोगो को अपने घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है | अभी तक इस वायरस से 21 लाख लोग संक्रमित हो चुके है और मरने वालो की संख्या 1 लाख 46 हजार है जो की काफी भयानक है। भारत में भी इस वायरस से साढ़े 13 हजार लोग संक्रमित हो चुके है और 450 लोग अभी तक मारें जा चुके है। 


भारत के मशहूर लेखक जावेद अख्तर द्वारा किया गया ट्वीट अभी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने बीएमसी की काफी ज्यादा तारीफ करी है | बता दे की मुंबई में कोरोना वायरस के 2 हजार से भी ज्यादा मामले पाये जा चुके है। जावेद अख्तर का कहना है की मुंबई में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट किये गए है इसलिए सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित लोग मुंबई में पाये गए है। 




जावेद अख्तर द्वारा किया गया यह ट्वीट काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा में है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था "BMC मुंबई को सलाम। उन्होंने किसी भी अन्य शहर या यहां तक कि भारत के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में अधिक परीक्षण किए हैं, यही वजह है कि सबसे अधिक सकारात्मक स्थिति वाले लोगों को तुरंत उपचार भेजा जाता है जो कि कोरोना से लड़ने और हराने में सबसे प्रभावी है धन्यवाद बीएमसी" 







Posted @withregram • @my_bmc With all info provided seamlessly, we urge the opinion makers, influencers & people holding high offices & repute to pl share their perspectives with caution. Any ill-informed remarks create avoidable confusion & unrest amongst all.‬ ‪#NaToCorona #StrongerTogether‬ ‪#BlessedToServe‬ #AnythingForMumbai #StrongerTogether . #KnowledgeIsPower *️⃣More tests are good *️⃣Adherence to guidelines is key *️⃣Timing of test has to be right *️⃣Proactive measures help <Refer enclosed details> . With all info provided seamlessly, we urge the opinion makers, influencers & people holding high offices & repute to pl share their perspectives with caution. Any ill-informed remarks create avoidable confusion & unrest amongst all. . #ProudToProtect #BlessedToServe #natocorona
A post shared by My Mumbai My BMC (@my_bmc) on

इस पोस्ट में साफ़ साफ़ दिखाया जा रहा है की सबसे ज्यादा टेस्ट अभी तक मुंबई में ही किये गए है। उसके बाद तमिल नाडु, दिल्ली और केरला में सबसे ज्यादा टेस्ट किये गए है | यह डाटा 3 फरवरी से लेकर 15 अप्रैल तक का है। 


कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काजल अग्रवाल ने भी मदद का हाथ बढ़ाया


महाराष्ट्र में कोरोना के कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आये है अभी तक 3500 हजार मामले कोरोना के महाराष्ट्र में ही दर्ज किये गए है। उसके बाद दिल्ली में 1600 से ज्यादा केस दर्ज किए गए है। भारत सरकार ने राज्यों के कई इलाकों को तीन अलग अलग जोन में बाँट दिया गया है जो है रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन। जिस इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाये गए है वो रेड जोन घोसित कर दिए गए है। 


रणवीर सिंह को है ये बीमारी दीपिका पादुकोण ने ट्वीट करके दी जानकारी

Post a Comment

0 Comments