इस साल कांन्स फिल्म मोहत्सव का होना असंभव, आयोजकों ने कहा इस साल इसको आयोजित करना होगा मुश्किल

इस साल कांन्स फिल्म मोहत्सव का होना असंभव, आयोजकों ने कहा इस साल इसको आयोजित करना होगा मुश्किल
इस साल कांन्स फिल्म मोहत्सव का होना असंभव, आयोजकों ने कहा इस साल इसको आयोजित करना होगा मुश्किल 

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया लॉकडाउन में है मानो दुनिया रुक सी गयी है सभी यातायात की चीजे ठप हो रखी है | इस वायरस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी दिख रहा है, फिल्म इंडस्ट्री को इस कोरोना वायरस से काफी बड़ा नुकशान हो रहा है | बता दे मई में होने वाला कांन्स फिल्म मोहत्सव का आयोजन शायद ही इस साल किया जायगा | इस फिल्म मोहत्सव में हर साल लगभग 40,000 लोग इकट्ठा होते है |


नहीं होगा इस साल कांन्स फिल्म मोहत्सव 



इस कांन्स मोहत्सव के आयोजकों ने बताया है की इस साल इसको आयोजित करना मुश्किल होगा, इस मोहत्सव को हर साल मई के महीने में मनाया जाता है | परन्तु कोरोना वायरस के कारण इसकी तारीख को जून के आखिर में बढ़ा दिया गया था उम्मीद थी की इस वायरस का प्रभाव तब तक के लिए कम हो जायगा परन्तु ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है | 


गेम ऑफ़ थ्रोन्स में टोरमंड का किरदार निभा चुके क्रिस्टोफर हिव्जू ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है


कांन्स फिल्म मोहत्सव की तारीख को बाद में जुलाई में रख दिया | फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का कहना है की उनके पास अब कोई और विकल्प नहीं है की सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमो को जुलाई से पहले आयोजित नहीं किया जा सकता है | इस कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है की इस साल काफी मुश्किल है की इस कर्मक्रम को आयोजित किया जाये | 




फ्रांस में कोरोना वायरस के काफी ज्यादा मामले है अभी तक फ्रांस में 1 लाख 43 हजार से भी ज्यादा मामले कोरोना के दर्ज किये जा चुके है | मरने वालो की बात की जाए तो 16 हजार के इसकी संख्या हो चुकी है | ऐसे में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करना ठीक नहीं है | इसलिए कांन्स फिल्म मोहत्सव का जुलाई में होना असम्भव सा प्रतीत होता है  |


रणवीर सिंह को है ये बीमारी दीपिका पादुकोण ने ट्वीट करके दी जानकारी


फ्रांस के अलावा उसके पडोसी देशों की भी काफी ज्यादा गंभीर हालत है | अमेरिका में अभी तक कोरोना से 6 लाख 14 हजार से ज्यादा मामले पाए जा चुके है बात की जाये स्पेन की तो स्पेन में कोरोना के 1 लाख 74 हजार मामले है और उसके बाद इटली जर्मनी में भी कोरोना के लाखो में केस दर्ज है | 

Post a Comment

0 Comments