WHO के डायरेक्टर ने Corona Virus के कारण करि प्रियंका और दीपिका से रिक्वेस्ट, कहा जागरूकता फैलाने में करे मदद

WHO के डायरेक्टर ने Corona Virus के कारण करि प्रियंका और दीपिका से रिक्वेस्ट, कहा जागरूकता फैलाने में करे मदद
 प्रियंका और दीपिका

इस समय हर जगह कोरोना वायरस का भय फैला हुआ है, इस वायरस के कारण दुनिया थम सी गयी है काफी सारे देशों में इस वायरस के कारण स्कूल कॉलेज, शॉपिंग माल, सिनेमा घर इत्यादि बंद करा दिए जा चुके है | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने देश में इमरजेंसी घोसित कर दी है | हर जगह इसका खौफ फैला हुआ है |


इस वायरस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी काफी ज्यादा पड़ा है, काफी सारि फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है | कोरोना वायरस के डर से दुनिया समेत भारत में काफी सारे प्रोग्राम रोक दिए गए है

फिल्म सम्मेलन, और काफी सारे बड़े बड़े प्रोग्राम को इस समय रोक दिया गया है | इटली और चीन जैसे देशो में तो कर्फु जैसा हाल हो चूका है वहाँ सड़के सुनसान हो चुकी है, लोग अपने घरों के भीतर भयभीत बैठे हुए है |


ऐसे में WHO ने सोशल मीडिया के जरिये बॉलीवुड के स्टार से अपनी अपील करि है की इसके बारे में जागरूकता फैलाये | WHO के जनरल डायरेक्टर ट्रेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर काफी सारे फ़िल्मी जगत के सितारों को टैग किया है उन्होंने "सेफ हैंड्स चैलेंज" लेने की रिक्वेस्ट करि है | 


WHO के डायरेक्टर ने ट्विटर पर दीपिका और प्रियंका को टैग करते हुए लिखा ग्लोबल स्टार्स सेफ हैंड्स चैलेंज को लेकर अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करे साथ में अपने साथ तीन और लोगो को ये चैलेंज लेने के लिए कहे |




उन्होंने ये भी लिखा है की हम सभी मिलकर इस वायरस से लड़ सकते है | ये वायरस सबसे पहले चीन के वुहांग शहर में पाया गया था और धीरे धीरे कर के ये कोविड-19 पूरी दुनिया में अपनी पकड़ बना चूका है | भारत में भी काफी सारे सिनेमा घर, शोपिंग माल और स्कूलों को बंद कर दिया गया है | WHO ने इसको महामारी भी घोसित कर दिया है | 







संबंधित जानकरी पढ़ें 


Post a Comment

0 Comments