Kiara Advani की वेब सीरीज 'गिलटी' पर लगाया पाबंद, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप

Kiara Advani की वेब सीरीज 'गिलटी' पर लगाया पाबंद, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप
Kiara Advani

Kiara Advani ने 2019 में बड़ी बड़ी सुपरहिट्स फिल्मे करि जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा खासा कलेक्शन किया परन्तु 2020 की शुरुआत उनकी काफी खराब रही उनकी नई वेब सीरीज 'गिलटी' जो की नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज़ की गयी थी रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा उन्हें क़ानूनी नोटिस भेज दिया है |


मनजिंदर सिंह सिरसा अकाली दल के नेता है, 'गिलटी' नेटफ्लिक्स पे ढलते ही कानून के चपेट में आ गयी | मनजिंदर सिंह सिरसा ने फिल्म पे धार्मिक भावनाय को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है, इसके मेकर्स और नेटफ्लिक्स को क़ानूनी नोटिस भेजते हुए माफ़ी मांगने को कहा है | 

उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा "नेटफ्लिक्स और करण जोहर को नोटिस भेजा गया है" इस वेब सीरीज 'गिलटी' ने जानबूझकर सिख धर्म मानने वालो की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है इस वेब सीरीज में जो 'ननकी' नाम का किरदार है उस को गलत दिखाने की कोशिश की गयी है |



उन्होंने ट्वीट करते हुए सारे न्यूज़ वालो को अपने ट्वीट में मेंशन किया है, उन्होंने अपने नोटिस में ये लिखा है की जो 'ननकी' नाम का किरदार है जिसको किआरा अडवाणी कर रही है, वो ड्रिंक, स्मोकिंग और शारीरिक संबंध बनाती है | परन्तु 'ननकी' नाम सिख धर्म में पवित्र रूप से देखा जाता है, हमारे सीखो के इतिहास में इसका अलग ही महत्व है इसको कोई ऐसे ही खराब नहीं कर सकता |



सम्बंधित खबरें पढ़ें 



Post a Comment

0 Comments