फ़िल्मी जगत का सबसे बड़ा प्रोग्राम कांन्स फिल्म फेस्टिवल हुआ रद्द, सिनेमा जगत को अभी तक का बड़ा नुकशान

फ़िल्मी जगत का सबसे बड़ा प्रोग्राम कांन्स फिल्म फेस्टिवल हुआ रद्द, सिनेमा जगत को अभी तक का बड़ा नुकशान

इस समय कोरोना वायरस को लेकर सभी देश चिंता में है, इससे दुनिया की इकोनॉमी को काफी बड़ा नुकशान हो रहा है लगभग सभी देशो ने हवाई यात्रा से लेकर सिनेमा घर, स्कूल, कॉलेज, मॉल सभी चीजे बंद कर दी है | 


इससे फिल्म इंडस्ट्री को काफी ज्यादा नुकशान झेलना पढ़ रहा है, कान्स फिल्म मोहत्सव को इस वक़्त रोक दिया गया है,कान्स मोहत्सव फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बढ़ा समारोह होता है जिसको इस वक़्त कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है |






बताया ये जा रहा है की इस समारोह में लगभग 40,000 लोग शामिल होने वाले थे परन्तु फ्रांस में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को मध्यनजर रखते हुए फ्रांस की सरकार ने इसको रोक दिया है | यह फ़िल्मी जगत का प्रतिष्ठित और बड़ा मोहत्सव है परन्तु अब इसकी तारीख को कुछ महीने आगे बड़ा दिया गया है |





इस फ़िल्मी मोहत्सव को जून और जुलाई तक स्थगित कर दिया है, फ्रांस की सरकार ने लोगो के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके कारण यह प्रोग्राम नहीं हो सकता | बता दे की इसको 73 साल होने जा रहे है इसकी शुरुआत 1939 में हुई थी और 1939 से इसको अभी तक एक भी बार टाला नहीं गया और ये पहली बार है जब इसको स्थगित किया गया है |





भारत में भी सिनेमा जगत पर काफी दुष्प्रभाव पड़ा है इसके कारण ऐसा पहली बार हो रहा है की इन हफ्तों में कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं होगी | बॉलीवुड की कई फिल्मो की शूटिंग आधे में ही रोक दी गयी है | भारत भी लॉकडाउन की कगार पर है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी 22 तारीख को देश बंद करने की घोसना कर दी है | 


मनोरंजन और बॉलीवुड से जुडी सभी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे हम आपको अपडेट देते रहेंगे 



संबंधित खबरे भी पढ़ें 


Post a Comment

0 Comments