दुनिया के चोका देने वाले फैक्ट्स

दुनिया के चोका देने वाले फैक्ट्स 


Facts 1


क्या आपको पता है एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है एटीएम मीन्स ऑटोमेटेड टेलर मशीन आटोमेटिक टेलर मशीन मीन्स जो आटोमेटिक काम करता है बिना किसी इंसान के टेलर मतलब एसी चीज़ जो की ट्रांससेक्शन यानि की पैसे के लेन देने से जुड़ा हुआ हो और मशीन मतलब मशीन हमेशा याद रखना ताकि आप लोग, लोगो के सामने स्मार्ट बन सको

Facts 2


अब एसा फैक्ट्स बताने जा रहा हु जो आपको सुन कर लगेगा यार दुनिया रियल रियलिटी नहीं अगर आप किसी पेपर को 42 बार मोड़ोगे तब वो चाँद को छु जाएगा यह सब सुनने में इम्पॉसिबल लगता है पर यह एक्चुअली सही है मून और एअर्थ का डिस्टेंस है 384,400 किलोमीटर मान लो आपके पास पीस ऑफ़ पेपर है 
और उसकी थिक्क्नेस है 0.1mm जो टिपिकल पेपर की होती है 

तो क्वेश्चन यह है इस पेपर को कितनी बार मोड़ोगे वो इतनी थिक हो जायेगी की वो चाँद को छु जायेगी तो हम लोगो के पास है 0.1mm का पेपर है अब जब इसे फोल्ड करोगे तब इसकी थिक्क्नेस डबल हो जायेगी 

हर फोल्ड के साथ थिक्क्नेस डबल हो जाएगी 1 फोल्ड के बाद 0.2mm का हो जायेगा 2 फोल्ड के बाद 0.4mm का हो जायेगा 3 फोल्ड के बाद 0.8mm का हो जायेगा ऐसे ही करते-करते आप 10 बार मोड़ोगे तब इसकी थिक्क्नेस होगी 10.2cm अगर हम इसको मून के डिस्टेंस से कोम्परे करे तो 

यह इसके आस-पास भी नहीं है अगर पेपर की ओरिजिनल थिक्क्नेस 0.1mm उसे 10.2cm को कमपेअर करे तो यह अभी 1000 गुना से भी ज्यादा का हो चूका है सिर्फ 10 बार मोड़ने से 17 बार फोल्ड करने से इसकी हाइट 131cm होगी 

जो की एक 4 फीट के बच्चे के जितना होगी जो की हमें चाँद तक पंहुचा देगा इस टाइप की ग्रोथ को एक्सपोनेंशियल ग्रोथ कहते है और इसकी के चलते यह होता है यह सायद आपके लाइफ के अमेजिंग फैक्ट्स में से होगा  

Facts 3


जैसे हम लोग रोटी सब्जी चावल दाल खाते है ईस्टर्न कन्ट्रीज में वैसे वेस्टर्न कन्ट्रीज में अमेरिका में लोग सुबह क्या खाते है पता है 

आपको ब्रेड और जैम खाते है हमेशा नहीं नोर्मल्ली कभी ब्रेड में चीज़ लगाकर या सैंडविच वहा यही नार्मल खाना होता है हमारे यहाँ तो रोटी चावल स्पेशल कहना होता है जितना कॉमन इंडिया में रोटी चावल यह सब है 


ना अमेरिका में रोटी इतना भी फिमिलिअर भी नहीं होता और कभी कबार ओल्ड चपाती राइस कहते है जैसे हम लोग कभी कबार पिज़्ज़ा बर्गर खाते है बिलकुल इसी तरह   

Facts 4

आम तोर पर लोग पैसे बैंक्स में रखते है क्या आपको पता है जो महा अमीर होते है वो पैसे कहा रखते है अब अरबो रूपए तो बैंक्स में नहीं रखेंगे क्युकी चोरी होना 

बैंक्स का बंद हो जाना खोटाले होना बैंक में हमेशा रिस्क होता है उसका आंसर यह है जिनकी सम्पति हजारो करोड़ में होती है उनका 90% एक्चुअली लिक्विड रूप में नहीं होता मतलब जमा हुआ 


कैश नहीं होता बल्कि इन्वेस्टमेंट में बटा हुआ होता है अलग-अलग कम्पनीज में जैसे इस कंपनी में इतना शेयर है उस कंपनी में इतना पैसा लगा हुआ है एसा होता है इनका पैसा और सब मिलाकर इनकी ज़मीन जायदाद मिलाकर और इन्वेस्टमेंट को मिलाकर नेट वर्थ तय किया जाता है  

Facts 5


सबसे चोका देने वाला फैक्ट्स आपको लगता है की आपकी आइब्रो की ग्रोथ नहीं होती होगी पर-पर यह बिलकुल गलत है जो आपकी आइब्रो है वो हर 64 दिन में रिनिव होता है 

Facts 6 


क्या आपको पता है एक मल्टी एयर रिसर्च में यह पता चला था की इस दुनिया का सबसे ज्यादा वजन बढाने वाला खाना पोटैटो चिप्स है याद रखना इस फैक्ट को मतलब चिप्स इतना वेट बढ़ता है उतना पिज़्ज़ा और बर्गर से नहीं बढता कैलोरीज नहीं बल्कि कुछ और ही मिस्टीरियस वजह है पर चिप्स सच में ऐसे ही है 

Post a Comment

0 Comments